प्रपत्र तैयार नहीं होने से लौट गयीं भागीरथी
बगहा : अनुमंडल कार्यालय में पूरे दिन गहमागहमी रही. लेकिन एक भी उम्मीदवार का नामांकन नहीं हुआ. बगहा विधानसभा क्षेत्र से कोई भी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं आया. जबकि रामनगर विधानसभा क्षेत्र की निवर्तमान विधायक भागीरथी देवी सुबह 9 बजे हीं अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंच गयी. पर, […]
बगहा : अनुमंडल कार्यालय में पूरे दिन गहमागहमी रही. लेकिन एक भी उम्मीदवार का नामांकन नहीं हुआ. बगहा विधानसभा क्षेत्र से कोई भी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं आया.
जबकि रामनगर विधानसभा क्षेत्र की निवर्तमान विधायक भागीरथी देवी सुबह 9 बजे हीं अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंच गयी.
पर, प्रपत्र समय से तैयार नहीं होने के कारण वह नामांकन दाखिल नहीं कर सकीं. उन्होंने बताया कि मैं नामांकन दाखिल करने के लिए आयी थी.
लेकिन समय से प्रपत्र तैयार नहीं होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं हुआ. उन्होंने रामनगर विधानसभा क्षेत्र निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता जयचंद यादव से मुलाकात की और बोली, कागज तैयार नहीं होने के कारण नामांकन नहीं हो पायेगा.
फिर प्रपत्र पूरी तरह से तैयार होने के बाद नामांकन दाखिल करने आऊंगी. उनके साथ सांसद सतीश चंद्र दूबे, विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष दीपक द्विवेदी, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गुप्ता थे.