वेतन निर्धारण के लिए नौ से शिविर

रामनगर : बुधवार को बीआरसी में शैक्षणिक अंचल दो के प्रधानाध्यापकों की बैठक बीइओ गगनदेव राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सभी प्रधान शिक्षकों को निर्देश देते हुए बीइओ ने कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिस विद्यालय में बूथ है, वहां मतदान के पहले सभी व्यवस्था ठीक हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 12:49 AM

रामनगर : बुधवार को बीआरसी में शैक्षणिक अंचल दो के प्रधानाध्यापकों की बैठक बीइओ गगनदेव राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सभी प्रधान शिक्षकों को निर्देश देते हुए बीइओ ने कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

जिस विद्यालय में बूथ है, वहां मतदान के पहले सभी व्यवस्था ठीक हो जाना चाहिए. मतदान के पहले शौचालय की साफ- सफाई हो जानी चाहिए. जिस कमरा में मतदान पड़ेगा वहां मतदान कर्मियों के लिए टेबल , कुरसी व बेंच आदि की व्यवस्था रहनी चाहिए.

लोकसभा चुनाव में विद्यालयों में बिजली की वायरिंग के लिए मध्य विद्यालय में बीस हजार व प्राथमिक विद्यालय को दस हजार रुपये की राशि दी गयी थी. जिसमें अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं लिया गया है, वे दो दिनों के अंदर कनेक्शन ले. अन्यथा उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

आगामी नौ अक्तूबर से बीआरसी में विशेष कैंप लगा कर नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण किया जायेगा. इसके लिए छह शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

बीइओ ने कहा कि विद्यालय सुबह नौ बजे खुल जाना चाहिए. अगर कोई सहायक शिक्षक अपनी मनमानी कर रहे है तो आप इसकी सूचना बीआरसी को दे. उक्त शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में केआरपी ओबैद्दुर रहमान, लेखापाल रंजन कुमार, साधनसेवी सरफराज अहमद, अशोक कुमार सहित जगदेव राम, श्रीकांत राम, विश्वनाथ राउत, राजेश्वर सिंह, शशिकांत शुक्ल, दिनेश कुमार सिंह, हिरामन राम, नुतन पिटर, सहित अन्य प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

चौक चौराहे पर दिखे तो होगी कार्रवाई
बीइओ ने सख्त निर्देश दिया कि विद्यालय समय में बगैर छुट्टी के कोई शिक्षक अगर चौक- चौराहे पर दिखा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बगैर किसी कार्य के अगर बीआरसी का चक्कर लगाते हुए भी कोई शिक्षक देखा गया तो उसपर भी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version