निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

ठकराहा : प्रखंड परिसर से मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रैली निकाली गयी.... रैली का नेतृत्व बीडीओ के जिला स्तरीय बैठक में चले जाने के कारण बीसीओ रेयाज अहमद ने किया. जागरूकता रैली में आंगनबाड़ी सेविका, आशा, एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 12:50 AM

ठकराहा : प्रखंड परिसर से मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रैली निकाली गयी.

रैली का नेतृत्व बीडीओ के जिला स्तरीय बैठक में चले जाने के कारण बीसीओ रेयाज अहमद ने किया. जागरूकता रैली में आंगनबाड़ी सेविका, आशा, एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य तथा प्रखंड कर्मियों के साथ स्कूली छात्रों ने भी भाग लिया.

यह रैली प्रखंड मुख्यालय से निकली गयी. जो सोना भवानी गांव से ठकराहा बाजार, कोईरपट्टी बाजार होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठकराहां में जाकर समाप्त हुई.
रैली में चल रहे लोगों ने लोकतंत्र शान शत प्रतिशत मतदान, लोकतंत्र हम से वोट करे गर्व से , बूढ़े हो या जवान सब करें मतदान आदि लिखी तख्तियां अपनी – अपनी हाथों में ले रखे थे. बीसीओ ने बताया कि मतदान में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रैलियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया है.
जिसके संदर्भ में प्रखंड प्रशासन द्वारा लगातार रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. आगे भी ऐसी रैलियों का आयोजन किया जायेगा. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डा. अशोक कुमार पांडेय, बीइओ देवेंद्र सिंह, आइटी सहायक पवन कुमार, डा.
केएन वर्मा,राजेश कुमार , कृष्णा महतो, पारस काजी,प्रशांत कुमार आदि भी मौजूद थे .