वन्य प्राणी सप्ताह: हरनाटांड़ वन प्रक्षेत्र में हुई क्विज प्रतियोगिता
हरनाटांड़ : वन्य प्राणी सप्ताह के तहत हरनाटांड़ वन प्रक्षेत्र कार्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसका नेतृत्व भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी शशिकांत कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों ने निबंध, वाद- विवाद, चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में बुनियादी विद्यालय, उच्च विद्यालय हरनाटांड़, श्रीकृष्णा बाल विद्या निकेतन, […]
हरनाटांड़ : वन्य प्राणी सप्ताह के तहत हरनाटांड़ वन प्रक्षेत्र कार्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसका नेतृत्व भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी शशिकांत कुमार ने किया.
उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों ने निबंध, वाद- विवाद, चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में बुनियादी विद्यालय, उच्च विद्यालय हरनाटांड़, श्रीकृष्णा बाल विद्या निकेतन, नेशनल चिल्ड्रेन एकेडमी के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे.
सुबह से दोपहर तक चली इस प्रतियोगिता में बच्चों ने ड्राइंग में अपने हाथों का हुनर दिखाकर जंगल के राजा से लेकर राष्ट्रीय पक्षी तक की कलाकारी कर उनमें रंग भरा. किसी ने शेर, चीते, भालू बंदर बनाया तो किसी ने हरे-भरे जंगल, मोर, चूहा तक बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को डब्ल्यू डब्ल्यू एफ व वन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के द्वारा वन्य प्राणी के बारे में कई तरह की जानकारी भी दी गई .