मोतिहारीः मुसहर समुदाय के विकास के लिए चल रही योजनाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ये बातें डीएम श्रीधर सी ने शनिवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के सिरसा गांव में आयोजित ग्राम विकास शिविर के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कहीं. उन्होंने मुसहर बस्ती में प्राथमिकता के आधार पर बिजली, पानी आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दिया. उन्होंने मुसहर बस्ति में चल रहे तमाम योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली.
शिविर में तकरीबन 182 लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को ले डीएम को आवेदन सौंपा. जहां डीएम श्री सी ने मौके पर हीं आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारी को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.डीएम श्रीधर सी ने प्रखंड व मुख्यायल स्तरीय तमाम पदाधिकारियों के अमले के साथ पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित सिरसा, हराज, टिकुलिया गांवो का भ्रमण कर वहां का जायजा लिया एवं ग्रामीणों की समस्याएं सूनी
डीएम ने निर्देश दिया है कि मुसहर जाती के भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण कर यथा शीघ्र उन्हें जमीन मुहैया कराया जाये. जहां अंचलाधिकारी सह बीडीओ सदर प्रखंड समीर शरण ने 108 भूमिहिनों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कहीं. शिविर में पहुंचे स्थानीय मुखिया अख्तर नवाब द्वारा पीडीएस दुकानों में अनियमितता की बाबत बताये जाने पर डीएम बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि ऐसी समस्याओं का निदान पंचायत स्तर पर होना चाहिए. जिसमें मुखिया की अहम जिम्मेदारी होती है. हालांकि उन्होंने इसकी जांच अपने स्तर से भी कराने की बात कहीं. मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, एसी भरत दुबे, सदर एसडीओ आलोक रंजन घोष, सहित कई अफसर मौजूद थे.