देश को रोज नये नारे देते हैं पीएम : शरद यादव

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने नरेंद्र मोदी पर बोला हमला पकड़ीदयाल (पू चं) : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज नये नारे गढ़ते हैं. जनता को सुनाते हैं़ मोदी गंगा को गटर बना दिये है़ प्रतिवर्ष करोड़ों नये रोजगार सृजन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 5:59 AM
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने नरेंद्र मोदी पर बोला हमला
पकड़ीदयाल (पू चं) : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज नये नारे गढ़ते हैं. जनता को सुनाते हैं़ मोदी गंगा को गटर बना दिये है़ प्रतिवर्ष करोड़ों नये रोजगार सृजन का नारा खोखला साबित हुआ है़ किसानों की स्थिति बदतर हो गयी है़ मनरेगा को खत्म कर दिया़ फिर भी जनता से समर्थन मांग रहे है़ वह पुरानी अस्पताल मैदान में बुधवार को एक सभा को संबोधित कर रहे थे़ सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामजनम चौरसिया ने किया.
उन्होंने कहा िक नीतीश ने बिहार में 6500 किमी पक्की सड़कें, 550 छोटे-बड़े पुल बनवाये है़ं विद्यालयों में शिक्षा का माहौल पैदा किया है़ बिहार के विकास को गति दी है़ सांसद कहकशा प्रवीण ने कहा कि नीतीश कुमार के अथक प्रयास से ही बिहार का विकास हुआ है़
भाजपा ने महंगाई घटाने के नाम पर नौजवानों को ठगा
परैया (गया) : कष्ठा स्थित बिरजू विश्वकर्मा उच्च विद्यालय के परिसर में बुधवार को शरद यादव ने कहा कि राजनीति गोली से नहीं, बोली से चलती है. भाजपा ने 17 माह पहले बिहारवासियों को महंगाई घटाने के नाम पर ठगा था. लेकिन, महंगाई घटने के बजाय बढ़ी ही है. दाल (अरहर) 100 रुपये से 150 रुपये प्रतिकिलो है.
और प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो है. उन्होंने कहा कि नौजवानों को जागरूक होना होगा. श्री यादव ने कहा कि अगर उनके गंठबंधन की सरकार बनी, तो उत्तर कोयल परियोजना नहर चालू कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

Next Article

Exit mobile version