दो संदिग्ध आतंकी समेत तीन गिरफ्तार
रक्सौल : एसएसबी व रक्सौल पुलिस के संयुक्त अभियान में भारत-नेपाल सीमा के नो-मेंस लैंड से तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार संदिग्धों से पहले एसएसबी व रक्सौल पुलिस ने लगातार पूछताछ की. लगभग तीन बजे एसपी जितेन्द्र राणा व पटना से अधिकारियों का एक दल एसएसबी कैंप पहुंचा. लगातार पूछताछ हो […]
रक्सौल : एसएसबी व रक्सौल पुलिस के संयुक्त अभियान में भारत-नेपाल सीमा के नो-मेंस लैंड से तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार संदिग्धों से पहले एसएसबी व रक्सौल पुलिस ने लगातार पूछताछ की. लगभग तीन बजे एसपी जितेन्द्र राणा व पटना से अधिकारियों का एक दल एसएसबी कैंप पहुंचा. लगातार पूछताछ हो रही है. खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी है.
एसपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि अभी तक पूछताछ जारी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार संदिग्धों में एक मुजफ्फरपुर का मो. जाकिर, पाक अधिकृत कश्मीर का रहने वाला मो. जहांगीर पीर जद्दा और उसकी पत्नी वसम हामिद शामिल हैं. ज्ञात हो पिछले एक सप्ताह से सीमा पर एसएसबी और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया था. सूचना थी भारत-नेपाल सीमा से एक दर्जन से अधिक आंतकी भारत में या तो प्रवेश कर गये हैं या प्रवेश के इंतजार में हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बुधवार की सुबह 6 बजे पुलिस व एसएसबी की टीम टमटम से नेपाल से भारत की तरफ आने के दौरान नो-मेंस लैंड से तीनों संदिग्धों को हिरासत में लिया.
तीनों को पंटोका एसएसबी कैंप ले गये. खुफिया सूत्रों की माने तो बिहार के चुनाव और दुर्गा पूजा के दौरान आतंकियों की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना है. जिसको लेकर पिछले एक सप्ताह से खुफिया विभाग एसएसबी और पुलिस अलर्ट पर है. मामले की जांच चल रही है.