पंडालों के आसपास सफाई के साथ होगा ब्लीचिंग छिड़काव

मोतिहारी : शारदीय नवरात्र में शहर की साफ-सफाई को लेकर नप प्रशासन काफी सख्त है. शहर के मुख्य पथ सहित सभी वार्ड में प्रतिदिन सफाई कार्य के साथ कूड़ा उठाव करने का निर्देश दिया गया है. वही मुख्य पथ में जगह-जगह बने पूजा-पंडाल के आसपास भी सफाई की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पूजा-पंडालों की सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 3:58 AM

मोतिहारी : शारदीय नवरात्र में शहर की साफ-सफाई को लेकर नप प्रशासन काफी सख्त है. शहर के मुख्य पथ सहित सभी वार्ड में प्रतिदिन सफाई कार्य के साथ कूड़ा उठाव करने का निर्देश दिया गया है. वही मुख्य पथ में जगह-जगह बने पूजा-पंडाल के आसपास भी सफाई की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

पूजा-पंडालों की सफाई को लेकर कर्मियों की टीम गठित हुआ है. बताया जाता है कि संबंधित क्षेत्र में सफाई के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को मुख्य सड़क की सफाई के साथ उस पथ के पूजा स्थल के आसपास की भी सफाई करने की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है. वही मुख्य पथ में सफाई के साथ कूड़ा उठाव करने का निर्देश है. पर्व पर शहर की सफाई को लेकर नप प्रशासन की सख्ती से कूड़ा उठाव में तेजी दिख रही है.

शहर स्थित विभिन्न पूजा-पंडाल के आसपास की जगह की साफ-सफाई कर ब्लीचिंग का छिड़काव होगा. सप्तमी रोज से सभी पूजा-पंडालों के आसपास ब्लीचिंग छिड़काव का निर्देश नप प्रशासन ने दिया है. बताया जाता है कि सप्तमी के बाद पूजा-पंडालों में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो जाता है. इसके मद्देनजर संक्रमण से बचाव को लेकर कूड़ा उठाव करने साथ ही ब्लीचिंग का छिड़काव किया जायेगा.

रोशनी के लिए लगाये जा रहे वल्ब

दशहारा एवं दीपावली पर्व को लेकर शहर के सभी वार्ड में रोशनी की व्यवस्था को अपडेट करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसको लेकर सड़कों पर रात में आवागमन की सुविधा को देखते हुए वल्ब लगाने की स्वीकृति नप प्रशासन द्वारा दी गयी है. प्रत्येक वार्ड में फिलहाल 40 बल्ब लगाया जा रहा है. नप के इलेक्ट्रीशीयन को बिजली के खंभे पर वल्ब लगाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों को लेकर शहर में फॉगिंग शुरू कर दिया गया है. लंबे समय से तकनीकी गड़बड़ी से मशीन खराब होने के कारण छिड़काव नहीं हो रहा था. लेकिन फॉगिंग की व्यवस्था कर ली गयी है. समय-समय पर शहर में छिड़काव होगा.

वहीं रोटेशन के आधार पर वार्ड स्तर पर भी छिड़काव किये जायेंगे. पर्व को लेकर नप प्रशासन की सख्ती का असर शहर के मुख्य पथ की सफाई कार्य आयी तेजी से दिख रहा है, पर वार्ड की सफाई में प्रशासन का निर्देश अब भी बेअसर ही है. इस पर्व के मौसम में भी कई मुहल्लों में झाडू तक नहीं लग रहे. नियमित कूड़ा का उठाव नहीं होने से लोंगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version