मौके पर दीपक कुुमार, चंद्र शेखर सिंह, सुनील कुमार, सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
अरेराज : रेफरल अस्पताल में प्रसव कराने आयी आशा एवं एएनएम के बीच गुरुवार को झड़प हुआ़ इस दौरान अस्ताल में उपस्थित लोगों द्वारा बीच-बचाव कर मामला शांत कराया गया़ बताया जाता है कि रढिया पंचायत के आशा कुमारी द्वारा कविता देवी पति मनु राम को प्रसव कराने के लिए बुधवार की रात अस्पताल लाया […]
अरेराज : रेफरल अस्पताल में प्रसव कराने आयी आशा एवं एएनएम के बीच गुरुवार को झड़प हुआ़ इस दौरान अस्ताल में उपस्थित लोगों द्वारा बीच-बचाव कर मामला शांत कराया गया़
बताया जाता है कि रढिया पंचायत के आशा कुमारी द्वारा कविता देवी पति मनु राम को प्रसव कराने के लिए बुधवार की रात अस्पताल लाया गया़ गुरुवार को प्रसव होने के बाद ड्यूटी पर तैनात एएनएम प्रियंका कुमारी द्वारा मरीज से 500 रुपये का डिमांड किया गया़ इसपर रुपया देने से इनकार करने पर एएनएम व आशा आपस में उलझ गयी़ मरीजों के अभिभावकों द्वारा समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया़
वहीं टिकुलिया की प्रसव कराने आयी मरीज ललिता देवी ने भी प्रसव के लिए 500 रुपये लिये जाने काा आरोप लगाया है़ एएनएम प्रियंका ने बताया कि लगाये गये सभी आरोप मनगढंग है़ इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा यूके मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी़