ई बार देश के लड़ाई ठन गइल बा : लालू प्रसाद

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने केंद्र पर साधा निशाना मोतिहारी : मोतिहारी, सुगौली, हरसिद्धि, बनकटवा, केसरिया व योगापट्टी की सभाओं में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ई बार देश के लड़ाई ठन गईल बा़ अपरी चढाई एही लगले दिल्ली पर हो जाई. वे शुक्रवार को मोतिहारी विधान सभा के लखौरा में पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 2:48 AM
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने केंद्र पर साधा निशाना
मोतिहारी : मोतिहारी, सुगौली, हरसिद्धि, बनकटवा, केसरिया व योगापट्टी की सभाओं में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ई बार देश के लड़ाई ठन गईल बा़ अपरी चढाई एही लगले दिल्ली पर हो जाई.
वे शुक्रवार को मोतिहारी विधान सभा के लखौरा में पार्टी प्रत्याशी विनोद कुमार श्रीवास्तव के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे़. श्री यादव ने जिले के हरसिद्धि, सुगौली, बनकटवा व केसरिया में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान आरक्षण, महंगाई एवं बेरोजगारों को रोजगार देने के केंद्र सरकार के झूठे वादों पर करारा चोट किया़ कहा कि भाजपा सरकार दलित-पिछड़े के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि आरक्षण समाप्त नहीं होगा़ अगर जरूरत पड़ी तो फांसी चढ़ जायेंगे. भोजपुरिया अंदाज में कहा कि हमको शैतान कहनेवाले मोदी गुजरात के ब्रह्म पिशाच हैं. इस भूत को एक बोतल दारू व एक काला कबूतर चढ़ा कर भगा देना है.

Next Article

Exit mobile version