15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिबल में शुरू हो गयी खरीदारी

मोतिहारी : प्रभात खबर अखबार के शॉपिंग फेस्टिबल में ग्राहकों द्वारा खरीदारी शुरू कर दी गयी है. इसमें बस आपको एक एसएमएस करना है और आप जीत सकते हैं इनाम. इसके लिए आपको हमारे फेस्टिबल से जुड़े आउटलेट्स पर ही खरीदारी करनी होगी. शॉपिंग फेस्टिबल में जुड़े आउट्लेटस पर जो भी ग्राहक 200 रुपये की […]

मोतिहारी : प्रभात खबर अखबार के शॉपिंग फेस्टिबल में ग्राहकों द्वारा खरीदारी शुरू कर दी गयी है. इसमें बस आपको एक एसएमएस करना है और आप जीत सकते हैं इनाम.

इसके लिए आपको हमारे फेस्टिबल से जुड़े आउटलेट्स पर ही खरीदारी करनी होगी. शॉपिंग फेस्टिबल में जुड़े आउट्लेटस पर जो भी ग्राहक 200 रुपये की खरीदारी करेंगे, उनको पीकेएसएफ स्पेश दुकान का कोड स्पेश नाम लिख कर 5676774 पर एसएमएस करना है.ड्रा में जो भी विजेता होंगे, उनका नाम अखबार में प्रकाशित होगा. शहर स्थित हमारे आउट्लेट्स पार्टनर हैं.

यमुना प्रसाद कृष्ण कुमार ज्वेलर्स : मेन रोड स्थित सोने-चांदी व डायमंड के इस ब्रांडेड दुकान में हर वेराइटी के ज्वेलरी उपलब्ध है. प्रो. सुमित ने कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही उनकी पूंजी है.
परी शृंगार : नगर परिषद मार्केट स्थित इस दुकान में नये एवं फैशनबुल ग्लास, चूड़ी एवं फैंसी आर्टिफिशियल के ढेरों कलेक्शन उपलब्ध है.
बड़ा बाजार : बजरंग कांपलेक्स स्थित यह दुकान में रेडिमेड गारमेंट का अनोखा संग्रह है. इनके प्रतिष्ठान प्रकाश वस्त्रालय में भी कपड़े के ढेरों कलेक्शन मिलेंगे.
एनएससी वर्ल्ड : रघुनाथपुर रोड मिठाई की इस प्रसिद्ध दुकान में स्वादिष्ट मिठाई, नमकीन व केक उचित मूल्य पर मिलेगा. साथ ही यहां ऑर्डर पर भी बुकिंग की सुविधा है.
आलोक रेडिमेड : मेन रोड स्थित इस दुकान में स्पार्की, पावेलियन, फ्लू आदि कंपनियों के अलावा ब्रांडेड कंपनियों के जेटस वियर उपलब्ध है. साथ ही यहां लेडिज गारमेंट व किड्स के ढेरो डिजाइन उपलब्ध है.
राज ज्वेलर्स : आनंद बाजार स्थित जायसवाल जी की इस प्रसिद्ध प्रतिष्ठान में पर्व के अवसर पर सोने-चांदी के ढेरों कलेक्शन मिलेंगे. प्रो. जायसवाल जी के अनुसार शुद्धता ही उनकी पूंजी है.
फैशन एरा : मेन रोड स्थित फैशन के शौकीन युवाओं की पसंदीदा दुकान है. इस दुकान में सभी ब्रांडेड कंपनियों के गारमेंट उपलब्ध है.
उत्सव : मेन रोड स्थित शूटिंग-सटिंग, ड्रेस मेटेरियल एवं साड़ियों की यह विश्वसनीय दुकान है. यहां हर रेंज व हर डिजाइन के कपड़े मिलते हैं.
राज शादी कार्ड : नाका 1 गली स्थित यह दुकान जिलेवासियों की पंसदीदा दुकान बनी हुई है. यहां शादी कार्ड का अनोखा संगम मिलेगा. प्रो राजकिशोर के अनुसार ग्राहकों को बेहतर सेवा देना उनकी प्राथमिकता है.
न्यू हाइटेक : गांधी चौक स्थित इस शो रूम में सोनी, सैमसंग, लावा, कार्बन, माइक्रोमैक्स आदि कंपनियों के मोबाइल का ढेरों कलेक्शन उपलब्ध है. साथ ही यहां से चिप, पेन ड्राइव आदि भी उचित मूल्य पर मिलेंगे.
शॉपिंग सिटी : नाका 1 गली स्थित जेंटस वियर, लेडिज वियर व किड्स का अनोखा संग्रह मिलेगा. पर्व के अवसर पर यहां ढेरों कलेक्शन उचित दर पर मिलेंगे.
मां अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट : बेलही देवी स्थित मिठाई के शौकीन लोगों की यह पसंदीदा दुकान है. यहां हर तरह के मिठाई मिलेंगे. साथ ही यहां शादी व अन्य कार्यक्रमों के मिठाइयों का ऑर्डर भी किया जाता है.
सन्नी इलेक्ट्राॅनिक्स : राजा बाजार स्थित इस दुकान में टाटा कंपनी के पावर सोलर सिस्टम के ढेरों कलेक्शन उचित दर पर मिलेंगे.
सिटी प्राइड : मेन रोड स्थित यह दुकान महिलाओं व युवतियों की पंसदीदा दुकान बनी हुई है. यहां लेडिज वियर का अनोखा संगम देखने को मिलेगा.
रामबाबू प्रसाद मुकेश कुमार ज्वेलर्स : सोनापट्टी स्थित ज्वेलरी की इस विश्वसनीय दुकान में सोने-चांदी के ढेरों डिजाइन मिलेंगे. साथ ही यहां से डायमंड भी खरीद सकते हैं.
पीयूष दूध : कम ही दिनों में इस कंपनी से जिले में अपना परचम फहरा दिया है. इस कंपनी द्वारा दूध से जुड़े सभी आइटम तैयार किये जाते है.
अन्नपूर्णा पिज्जा हट : मेन रोड स्थित मिठाई व नमकीन के शौकीन लोगों की यह फेवरेट दुकान है. यहां नमकीन व बेकरी के ढेरों आइटम मिलते हैं.
गरिमा कलेक्शन : मेन रोड स्थित कीलर कंपनी के इस शो रूम में कीलर के ढेरों प्रोडक्ट मिलते हैं. प्रो गौरी शंकर के अनुसार पर्व के अवसर पर जिंस पैंट व सर्ट के ढेरो कलेक्शन मंगाये गये हैं.
सूरत साड़ी एंड रेडिमेड शो रूम : स्टेट बैंक बाजार शाखा के सामने स्थित इस दुकान में फैंसी साड़ी व रेडिमेड वस्त्रों का विशाल संग्रह मिलेगा.
नेहा कलेक्शन : मीना बाजार मशाला गली स्थित इस दुकान में लेडिज, जेंटस व किड्स वियर के बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध है.
सुंदरी साड़ी शो रूम : मेन रोड स्थित यह साडि़यों का आकर्षक शो रूम है. यहां हर रेंज व हर डिजाइन के बेहतरीन साड़ियों का कलेक्शन मिलेगा.
आस्था कलेक्शन : सुभाष मार्केट स्थित इस दुकान में लेडिज व जेंटस गारमेंट के आकर्षक डिजाइन उपलब्ध है. कम दाम में बेहतर सेवा प्रदान करना ही प्राथमिकता है.
आर्या ड्रेसेज : मेन रोड स्थित इस दुकान में फैंसी रेडिमेड एवं उलेन कपड़ों का आकर्षक डिजाइन मिलेगा. पर्व के अवसर पर कपड़ों के ढेरो कलेक्शन मंगाये गये हैं.
द रेमंड शॉप : मेन रोड स्थित यह रेमण्ड कंपनी की एकमात्र आउट्लेटस शॉप हैं. यहां रेमण्ड कंपनी के हर रेंज व हर डिजाइन के कपड़े उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें