भूमि विवाद में फरसा-चाकू से वार, घायल

मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटहां लोकनाथपुर गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में फरसा व चाकू से मार कर धनेश प्रसाद यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए अवैध हथियार से फायरिंग की. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल श्री यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 3:45 AM

मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटहां लोकनाथपुर गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में फरसा व चाकू से मार कर धनेश प्रसाद यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए अवैध हथियार से फायरिंग की. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल श्री यादव ने थाना में आवेदन देकर अपने पट्टीदार नगीना राय, देवेंद्र यादव, शंभु राय, सत्येंद्र कुमार व विकास कुमार को अभियुक्त बनाया है.

थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, धरेश प्रसाद यादव व नगीना राय के बीच जमीनी विवाद को लेकर पहले से मुकदमा चल रहा है. इस कारण न्यायालय के आदेशानुसार नगीना के मकान का निर्माण कार्य ठप है. मंगलवार को धनेश अपने मकान का प्लास्टर करा रहा था. इसी बीच नगीना ने पहुंच कर मजदूरों को प्लास्टर करने से रोक दिया.

धमकी दी गयी कि जब तक मेरा मकान नहीं बनेगा तब तक तुम्हारे मकान में भी कोई काम नहीं होने देंगे. धनेश ने विरोध किया तो फरसा व चाकू पर उसके ऊपर हमला कर दिया गया. नगीना के पुत्र देवेंद्र ने नलकटुआ का भय दिखा कर उसके पॉकेट से पांच हजार नकद व गले से सोने की चेन छीन ली. दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया. थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version