18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 स्कूली छात्र जख्मी, रेफर

डुमरियाघाटः थाना क्षेत्र के बड़हरवा बजरंग बली मंदिर के पास एनएच-28 पर बुधवार की सुबह रेड रोज पब्लिक स्कूल की गाड़ी व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में स्कूल की गाड़ी का चालक सहित 10 बच्चे घायल हो गये. टक्कर इतनी जोड़दार थी कि आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़े और गाड़ी […]

डुमरियाघाटः थाना क्षेत्र के बड़हरवा बजरंग बली मंदिर के पास एनएच-28 पर बुधवार की सुबह रेड रोज पब्लिक स्कूल की गाड़ी व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में स्कूल की गाड़ी का चालक सहित 10 बच्चे घायल हो गये. टक्कर इतनी जोड़दार थी कि आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़े और गाड़ी में फंसे स्कूली बच्चे और चालक को बाहर निकाला. सभी घायल स्कूली बच्चों को तत्काल रीया राज हेल्थ सेंटर पुरैना इलाज के लिए भेजा गया, जहां छात्र चंदा राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-28 जाम कर दिये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच आक्रोशितों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेड रोज पब्लिक स्कूल की गाड़ी संख्या बीआर05पी/9614 बड़हरवा गांव के बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा थी. गांव से एनएच-28 पर चढ़ने के बाद कुछ दूरी आगे हनुमान मंदिर के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी32सीजे/3321 से सामने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा. ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया, जिसके बाद चालक व उपचालक ट्रक छोड़ कर भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

घायलों की सूची

चंदा राज, तारा राज, प्रवीण प्रणव, अकुंश कुमार, आनंद कुमार, विशाल कुमार, ऋति कुमारी, रेखा कुमारी, तोहिद अंसारी व अमित कुमार है. घालयों ने नर्सरी से लेकर कक्षा नौ तक के छात्र-छात्राएं शामिल हैं. वहीं घायल चालक का नाम रवींद्र सिंह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें