मां को डायन कहने का विरोध किया तो फरसा से मारा
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसवरिया गांव में एक महिला पर डायन का आरोप लगा कुछ लोगों ने उसके दरवाजे पर चढ जमकर हंगामा किया. उसके पुत्र जिवछ प्रसाद ने विरोध किया तो हमलावरों ने सिर पर फरसा से मार घायल कर दिया. उसकी हालत काफी गंभीर है. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसवरिया गांव में एक महिला पर डायन का आरोप लगा कुछ लोगों ने उसके दरवाजे पर चढ जमकर हंगामा किया. उसके पुत्र जिवछ प्रसाद ने विरोध किया तो हमलावरों ने सिर पर फरसा से मार घायल कर दिया. उसकी हालत काफी गंभीर है. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना को लेकर जिवछ प्रसाद ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर गांव के ही विनोद प्रसाद, संजय प्रसाद सहित तीन लोगों को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि तीनों आरोपी मंगलवार की सुबह दरवाजे पर चढ डायन का आरोप लगा मां को गाली दे रहे थे. गाली गलौज का विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर दिया. पॉकेट से 25 सौ नकद छीनने का आरोप लगाया है.