मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में 25 हजार के इनामी हार्डकोर एरिया कमांडर जहीर मदारी सहित नौ नक्सली पकड़े गये हैं. इनकी गिरफ्तारी सिकरहना और पकड़ीदयाल अनुमंडल के विभिन्न जगहों से हुई है.
इन नक्सलियों के पास से स्वचालित हथियार एके 56, पिस्टल, भारी संख्या में कारतूस, नक्सली साहित्य व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. यह सफलता मोतिहारी पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त ऑपरेशन में मिली है.एसपी विनय कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. बुधवार की शाम कुंडवाचैनपुर के गुड़गांव में डा. अरुण कुमार के घर पर जहीर मदारी अपने सहयोगियों के साथ बैठक करने पहुंचा था.
पक्कीसूचना के बाद एएसपी अभियान संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गांव की घेराबंदी कर जहीर के साथ तीन नक्सलियों को पकड़ा गया. तीनों की निशानेदही पर अलग-अलग जगहों से हार्डकोर नन्हक पासवान सहित अन्य नक्सली गिरफ्तार किये गये. मोतिहारी के विभिन्न थाने में जहीर पर 20 व नन्हक पर नौ नक्सली मामले दर्ज हैं. शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर सहित अन्य पड़ोसी जिलों में सभी की नक्सल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
जहीर मदारी-पताही, डुमारी बैजू
नन्हक पासवान- चिरैया मोहद्दीपुर
विद्या महतो-पताही, बारा शंकर
लखेंद्र पासवान- पताही, बखरी
अरूण कुमार ठाकुर-कुंडवाचैनपुर, गोरगांवा
ललित प्रसाद, घोड़ासहन, निमुईया
मुस्लिम उर्फ इस्लाम- घोड़ासहन, निमुईया
रामएकबाल भगत- घोड़ासहन, निमुईया
रामभरोष दास-शिकारगंज, बेलामठ
गिरफ्तारी में शामिल पदाधिकारी
एएसपी अभियान संजय कुमार सिंह, पकड़ीदयाल डीएसपी महम्मद अशफाक अंसारी, ढाका इंस्पेक्टर डो देवनारायण महतो, चिरैया थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, पताही के अवधेश झा, कुंडवाचैनपुर के विजय कुमार यादव, पकड़ीदयाल के धर्मजीत महतो, फेनहारा के देवेंद्र पांडेय, डुमरियाघाट के मिथिलेश कुमार पांडेय, झरोखर के अमरेंद्र कुमार झा, पचपकड़ी के नसीम अंसारी, दारोगा रणवीर कुमार झा, विनोद कुमार प्रसाद, मनोज कुमार, संजय स्वरूप, श्यामनारायण प्रसाद, महम्मद जफरूद्दीन व अन्य शामिल हैं.