चोर को रंगे हाथ पकड़ा
पताही : थाना क्षेत्र के पताही गांव में शनिवार की देर रात्रि चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार चोर पचगछिया गांव के राजू साह उर्फ रंजन है, जिससे पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ज्ञात हो कि उक्त चोर पताही मिसरी लाल साह के घर में […]
पताही : थाना क्षेत्र के पताही गांव में शनिवार की देर रात्रि चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार चोर पचगछिया गांव के राजू साह उर्फ रंजन है, जिससे पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ज्ञात हो कि उक्त चोर पताही मिसरी लाल साह के घर में शनिवार की रात्रि दो बजे चोरी करने प्रवेश किया था,
जिसकी भनक घर वालों को लग गयी. घरवालों की आवाज सुन ग्रामीणों ने चोर को पकड़ पिटाई कर दी, इसके बाद गंभीर हालत में सुबह पताही पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने निजी अस्पताल में इलाज कराया. घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने की है.