नशे में धुत जिला पुलिस के जवान ने किया बवाल

मोतिहारी : विधान सभा के तीसरे चरण चुनाव के लिए वैशाली जा रहा जिला पुलिस का एक जवान सोमवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल काटा. हाथ में राइफल, बदन पर काली टी-शर्ट एवं फरमल पैंट पहने शराब के नशे में धुत जवान पास से गुजरने वाले यात्री को बेवजह गाली दे रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 3:55 AM

मोतिहारी : विधान सभा के तीसरे चरण चुनाव के लिए वैशाली जा रहा जिला पुलिस का एक जवान सोमवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल काटा. हाथ में राइफल, बदन पर काली टी-शर्ट एवं फरमल पैंट पहने शराब के नशे में धुत जवान पास से गुजरने वाले यात्री को बेवजह गाली दे रहा था.

धौंस जमाते बीच में बोलने वाले को टपका डालने की धमकी उसके लिए आम बात थी. रेलवे स्टेशन के पोर्टिको के समीप प्लेटफॉर्म के मुख्य प्रवेश के रास्ते में खड़ा जवान आने जाने वाले हर-एक यात्रियों को ऐसे ही परेशान कर रहा था, इसी बीच इसकी सूचना जीआरपी को मिली. जीआरपी थाना पर ऑन-ड्यूटी एएसआइ राजकुमारी देवी दो जवान सहित पहुंच जवान को थाना लाया.

Next Article

Exit mobile version