बनेगा वार्फ

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के चकिया व कांटी रेलवे रैक प्वाइंट का दिन जल्द ही बहुरने वाला है. दोनों स्टेशनों पर गुड्स प्लेटफॉर्म (वार्फ) का निर्माण शीघ्र होगा. रेलवे प्रशासन ने चकिया एवं कांटी रैक प्वाइंट पर गुड्स प्लेटफॉर्म निर्माण को स्वीकृति दी है. वार्फ निर्माण को लेकर विभागीय स्तर पर निविदा की प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 3:56 AM

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के चकिया व कांटी रेलवे रैक प्वाइंट का दिन जल्द ही बहुरने वाला है. दोनों स्टेशनों पर गुड्स प्लेटफॉर्म (वार्फ) का निर्माण शीघ्र होगा. रेलवे प्रशासन ने चकिया एवं कांटी रैक प्वाइंट पर गुड्स प्लेटफॉर्म निर्माण को स्वीकृति दी है.

वार्फ निर्माण को लेकर विभागीय स्तर पर निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. गुड्स प्लेटफॉर्म निर्माण का जिम्मा समस्तीपुर की दिलिप कुमार एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. बताया जाता है कि गुड्स प्लेटफॉर्म निर्माण को लेकर रेलवे प्रशासन एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी के बीच तीन माह का एकरारनामा हुआ है. सीनियर सेक्शन इंजीनियर सैयद फरहान हासमी एवं जेइ विनित कुमार के देखरेख में वार्फ का निर्माण कार्य होगा.
एक करोड़ 13 लाख होगा खर्च
चकिया व कांटी स्टेशन के रेलवे रैक प्वाइंट पर गुड्स प्लेटफॉर्म निर्माण को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है. दोनों स्टेशनों पर होने वाले वार्फ निर्माण पर एक करोड़ 13 लाख की राशि खर्च होगी. गुड्स प्लेटफॉर्म का निर्माण नये मॉड्यूल के तहत होगा, निर्माण में गुणवत्ता के साथ भारी वारिस के बाद भी प्लेटफॉर्म पर जल-जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसका खासा ख्याल रखा जायेगा. ताकि बारिश कार्य में बाधा न बने.
24 कोच क्षमता का होगा निर्माण
दोनों स्टेशनों पर बनने वाले गुड्स प्लेटफॉर्म की क्षमता 24 कोच लंबाई की होगी. प्राक्कलन के मुताबिक वार्फ की लंबाई 600 मीटर एवं प्लेटफॉर्म की चौड़ाई करीब साढे़ तीन मीटर होगी. प्लेटफॉर्म के इस एरिया को उच्चीकरण के साथ सतह का पीसीसी निर्माण होगा.
व्यापारियों को होगी सहूलियत
वार्फ निर्माण से व्यापारियों को काफी सहूलियत मिलेगी. चूंकि रैक प्वाइंट पर गुड्स प्लेटफॉर्म के अभाव में अबतक व्यापारियों को परेशानी झेलना पड़ता है.
सिमेंट सहित कई समानों की अनलोडिंग में व्यापारियों को अधिक नुकसान होता था. वहीं बारिश के दिनों में कच्चा समान की अनलोडिंग रैक प्वाइंट पर जल-जमाव की समस्या से नहीं हो पाती थी. गुड्स प्लेटफॉर्म के निर्माण से इन समस्याओं से व्यापारियों को निजात मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version