सब्जी उधार नहीं देने पर चाकू मारा, गंभीर

मोतिहारी : शहर के बलुआ बाजार में सब्जी विक्रेता संजय कुमार साह को चाकू मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना रविवार शाम की है. उसने घटना को लेकर नगर थाना में आवेदन देकर आजाद नगर के विनय श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, पप्पू कुमार, रंधन रिजवी, गुलजार रिजवी, जल्फी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 4:00 AM

मोतिहारी : शहर के बलुआ बाजार में सब्जी विक्रेता संजय कुमार साह को चाकू मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना रविवार शाम की है.

उसने घटना को लेकर नगर थाना में आवेदन देकर आजाद नगर के विनय श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, पप्पू कुमार, रंधन रिजवी, गुलजार रिजवी, जल्फी रिजवी, शमशेर रिजवी सहित आठ-दस अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि विनय श्रीवास्तव अपने पुत्र दीपक के साथ सब्जी खरीदने दुकान पर पहुंचे. सब्जी की दुकान पर पिता बैठे थे.
उनलोगों ने उधार सब्जी मांगा. सब्जी उधार देने से इनकार करने पर पिता के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे. हल्ला सुन कर दुकान पर पहुंच मैंने उनका विरोध किया. उसके बाद दोनों पिता व पुत्र ने अपने सहयोगियों को बुलाकर हमला कर दिया. लाठी-डंडा से पीटने के बाद चाकू मार घायल कर दिया. स्थानीय दुकानदारों ने बीच-बचाव कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version