Advertisement
64 वर्षों में नहीं किया विकास : राजनाथ सिंह
पताही (पू़ चंपारण) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है तो, लालू नीतीश महागंठबंधन बना गो मांस और तांत्रिक के नाम के सहारे चुनाव लड़ना चाह रही है. बिहार की जनता लालू, नीतीश, सोनिया से उब चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार […]
पताही (पू़ चंपारण) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है तो, लालू नीतीश महागंठबंधन बना गो मांस और तांत्रिक के नाम के सहारे चुनाव लड़ना चाह रही है.
बिहार की जनता लालू, नीतीश, सोनिया से उब चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में कांग्रेस 40 वर्षों तक तो राजद 15 वर्षों तक तो नीतीश जी 9 वर्षों तक कुल 64 वर्षो तक राज की है, और इनके शासन काल में बिहार का विकास नहीं हुआ लेकिन भाजपा कि सरकार बनी तो लोगों को सड़क, बिजली खेतों को पानी एवं अन्य विकास योजना का लाभ एक वर्ष में दिया जायेगा.
मोदी जी ने 17 माह के शासन में देश का सिर ऊंचा किया है व हमारे दामन पर कोई दाग नहीं लगा है लेकिन कांग्रेस के शासन में जमीन से आसमान तक घोटाले का रिकॉर्ड बनाने का काम किया.
बिहार में यदि भाजपा कि सरकार बनी तो कोई भी मुख्यमंत्री बने उसे कह कर छह से नौ माह के अंदर बिहार में कानून का राज स्थापित किया जायेगा और कोई भी बदमाश शर्ट का बटम खोलकर रोड पर नहीं चलेगा. वह सभी सलाखों के अंदर कैद होगा और यदि मुख्यमंत्री कहे कि पुलिस कम है तो मैं केंद्र से पुलिस फोर्स भेजूंगा. इस बिहार से गुंडा राज का खत्मा कर कानून का राज बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement