जाली नोटों के साथ एक युवक गिरफ्तार
मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल शहर में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक युवक को कल शाम 73 हजार रुपये जाली भारतीय मुद्रा के साथ धर दबोचा. एसएसबी 13वीं बटालियन के समादेष्टा राकेश सिन्हा ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार युवक सहीम आलम (21) के पास […]
मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल शहर में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक युवक को कल शाम 73 हजार रुपये जाली भारतीय मुद्रा के साथ धर दबोचा. एसएसबी 13वीं बटालियन के समादेष्टा राकेश सिन्हा ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार युवक सहीम आलम (21) के पास से बरामद जाली नोट एक-एक हजार रुपये के हैं.
आलम पूर्वी चंपारण जिले के आभापुर थाना अंतर्गत तिरसियातला गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि रक्सौल के गम्हरियां लक्ष्मीपुर चौक पर एक ॲाटोरिक्शा से उतरने के दौरान आलम की तलाशी के दौरान उसके पास से उक्त जाली नोट बरामद हुए. आलम ने पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा किया कि जाली नोट की यह खेप आनंद विहार ले जाने वाला था.
13 अक्तूबर को भी वह एक लाख रुपया मूल्य का भारतीय नकली नोट आनन्द विहार ले जा चुका है.
राकेश ने बताया कि आलम ने बताया कि जेल में बंद मुन्ना मियां नामक एक अपराधी के एक रिश्तेदार ने उसे जाली नोट की यह खेप मुन्ना मियां के किसी सहयोगी को आनंद विहार में देने के लिए दिया था.