लालू की सभा में की नारेबाजी, दो गिरफ्तार
गांविंदगंज (पू. चंपारण) : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सभा के दौरान कुछ युवक आरक्षण के विरोध में नारेबाजी करने लगे. बैनर दिखा नारा लगाते हुए लालू वापस जाओ-वापस जाओ का नारा लगाने लगे. वहीं, कुछ युवक मंच के सामने कागज का टुकड़ा फेंकने लगे. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नारेबाजी करने वाले […]
गांविंदगंज (पू. चंपारण) : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सभा के दौरान कुछ युवक आरक्षण के विरोध में नारेबाजी करने लगे. बैनर दिखा नारा लगाते हुए लालू वापस जाओ-वापस जाओ का नारा लगाने लगे. वहीं, कुछ युवक मंच के सामने कागज का टुकड़ा फेंकने लगे.
प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नारेबाजी करने वाले दो युवकों को मौके से दबोच लिया. पकड़े गये युवक एसी कॉलोनी, गया के आशुतोष कुमार व पश्चिमी चंपारण के हल्दीनदवा गांव के चंदन कुमार है. मलाही के थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.