18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग के साथ गैंगरेप

-तीन युवकों ने बगीचे में ले जाकर किया दुष्कर्म -पुलिस ने तीनों आरोपितों को किया गिरफ्तार मेहसी, मोतिहारीः थाना क्षेत्र के मडुआवाद गांव में शनिवार की रात एक 13 वर्ष की किशोरी के साथ तीन युवकों ने बगीचे में गैंगरेप किया. किशोरी के बेहोश होने पर तीनों युवक भाग गये. तलाश में निकले परिजन रविवार […]

-तीन युवकों ने बगीचे में ले जाकर किया दुष्कर्म

-पुलिस ने तीनों आरोपितों को किया गिरफ्तार

मेहसी, मोतिहारीः थाना क्षेत्र के मडुआवाद गांव में शनिवार की रात एक 13 वर्ष की किशोरी के साथ तीन युवकों ने बगीचे में गैंगरेप किया. किशोरी के बेहोश होने पर तीनों युवक भाग गये. तलाश में निकले परिजन रविवार की शाम किशोरी को बगीचे से घर ले गये. पीड़िता ने सोमवार को मेहसी थाना में पुलिस को बताया कि मोहबत छपरा गांव निवासी वार्ड पार्षद मोहन पंडित के पुत्र दीपू कुमार व उसी गांव के कन्हाई साह के पुत्र कुंदन कुमार व मडुआवाद गांव के मो. अबु बुल्लाह के पुत्र असगर ने उससे बगीचे में सामूहिक दुष्कर्म किया.

थानाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह ने बताया तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि शनिवार की रात घर में सोयी थी. कुंदन एवं असगर घर से जबरन उठाकर मोती साह के बगीचा में ले गये. वहां दुष्कर्म किया. उसके बाद दीपू को भी बुला लिया. दीपू ने भी दुष्कर्म किया. इस दौरान वह बेहोश हो गयी. इसके बाद सभी भाग गये. रविवार की शाम खोजबीन करने पर बगीचे से परिजन उसे घर ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें