मोतिहारीः छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में रंगदारी मांगने पहुंचे एक अपराधी को ग्रामीणों ने धर दबोचा. जबकि अन्य अपराधी हवा में फायरिंग कर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से अपराधियों के क्षतिग्रस्त हुंडई की आइटेन कार बीआर05एजी/9915 व दो जिंदा कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान बड़ा बरियारपुर निवासी राम बाबू साह उर्फ छूटन साह के रूप में की गयी है. मामले में बड़ा बरियारपुर निवासी जय प्रकाश साह के आवेदन पर छतौनी थाना में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने की. दिये आवेदन में बताया गया है कि बड़ा बरियारपुर निवासी रंजन कुमार साह उर्फ मिठू साह, अनिल साह, रामबाबू साह, मोती सहनी व छोटा बरियारपुर गंडक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र कुमार दो बाइक व हुंडई कार पर सवार हो दरवाजे पर आ धमके और मारपीट करना शुरू कर दिया. इन अपराधियों ने अपने आपको छोटे लाल सहनी गिरोह का सदस्य बताते हुए कहा कि तुमने रंगदारी नहीं दी है और हत्या करने की धमकी दी. हालांकि पुलिस सूत्रों की माने तो घटना का कारण जमीनी विवाद माना जा रहा है.