अब आठ का है इंतजार
मोतिहारी : चौथे चरण में रविवार को हुए जिले के 12 विधान सभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों का भविष्य इवीएम सुरक्षित हो गया. मतदान की समाप्ति के बाद सभी पोल्ड इवीएम को कडी सुरक्षा के बीच मोतिहारी लाया गया और एमएस कालेज स्थित बज्रगृह में रख दिया गया.अब आठ नवम्बर को मतों की गिनती होगी. जिला […]
मोतिहारी : चौथे चरण में रविवार को हुए जिले के 12 विधान सभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों का भविष्य इवीएम सुरक्षित हो गया. मतदान की समाप्ति के बाद सभी पोल्ड इवीएम को कडी सुरक्षा के बीच मोतिहारी लाया गया और एमएस कालेज स्थित बज्रगृह में रख दिया गया.अब आठ नवम्बर को मतों की गिनती होगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि सभी पोल्ड इवीएम व वीवी पैट को कडी सुरक्षा के बीच एमएस कालेज में रख दिया गया.मोतिहारी विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर वीवी पैट मशीन का प्रयोग किया गया था.