मोतिहारी : शहर में चोरी की घटना रोकने में नगर पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. मिस्कॉट मुहल्ला में चोरों ने रविवार की रात अशोक प्रसाद के घर का ताला तोड कर आभूषण सहित लाखों की संपत्ति गायब कर दी.
श्री प्रसाद लखौरा के जगीरहा गांव के रहने वाले है. परिवार के साथ रिश्तेदारी में श्राद्ध कार्यक्रम में सम्मलित होने गये थे. इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड ढाई लाख का आभूषण, एक एलसीडी टीवी व दो गैस सिलेंडर चुरा लिया. सोमवार की सुबह पडोसी ने घर का ताला टुटा हुआ देख उन्हें मोबाइल पर सूचना दी.
उसके बाद श्री प्रसाद के पुत्र विकास कुमार ने मिस्कौट पहंुच चोरी गयी समानों की तहकीकात कर कार्रवाई के लिए नगर थाना में आवेदन दिया. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. विकास ने बताया कि 28 अक्टूबर की रात जगीरहा से उसके चचेरे भाई अपनी पत्नी संजू देवी व पुत्र के साथ बाइक से मोतिहारी आ रहे थे. मोतिहारी-लखौरा रोड में हरकैना मंदीर के पास स्कारपियो से बाइक की टक्क र में संजू देवी की मौत हो गयी थी.
उनके ही श्राद्ध कार्यक्रम में सम्मलित होने पूरा परिवार घर में ताला बंद कर जगीरहा गया हुआ था. चोर मेन ग्रील से लेकर तीन कमरे व ट्रंक का ताला तोड पांच भर सोने का आभूषण, दो किलो चांदी का आभूषण, एलसीडी टीवी व गैस सिलेंडर चुरा लिया. श्री प्रसाद व्यवसायी है. लखौरा के जगीरहा गांव में हार्डवेयर व किराना की दुकान है. यहां उनकी पत्नी व बच्चे रहते है.