नेपाल पुलिस की फायरिंग में दरभंगा के युवक की मौत

रक्सौल : नो-मेंस लैंड पर 39 दिनों से आंदोलन कर रहे मधेशियों पर सोमवार की सुबह 4:30 बजे नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानों ने हमला कर दिया. इस दौरान दिन में एक बजे उनकी गोली से दरभंगा के एक युवक की मौत हो गयी. हमले के बाद पुलिस ने मधेशियों के बिस्तर और टेंट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 8:27 AM
रक्सौल : नो-मेंस लैंड पर 39 दिनों से आंदोलन कर रहे मधेशियों पर सोमवार की सुबह 4:30 बजे नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानों ने हमला कर दिया. इस दौरान दिन में एक बजे उनकी गोली से दरभंगा के एक युवक की मौत हो गयी.
हमले के बाद पुलिस ने मधेशियों के बिस्तर और टेंट में आग लगा दी. इधर, मधेशी प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा हटाने के बाद 40 दिन से बंद वीरगंज-रक्सौल सीमा स्थल को सोमवार को खोल दिया गया.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता लक्ष्मी प्रसाद ढकाल ने बताया कि करीब 170 खाली ट्रक नेपाल से भारत में घुसे, जो एक महीने से यहां फंसे थे. वहीं, जरूरी सामान से लदे ट्रक भारत से नेपाल की सीमा में पहुंचे.
आंदोलन के कारण जरूरी सामान की आपूर्ति रुक गयी थी, जिससे नेपाल में ईंधन का संकट पैदा हो गया था. नेपाल के तराई क्षेत्र के भारतीय मूल के वाशिंदो के हितों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले मधेशी रक्सौल के निकट करीब डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version