मोतिहारीः पूर्वी चंपारण से इंडियन मुजाहिद्दीन के कनेक्शन होने व कल्याणपुर अलौला से कथित आतंकी अरशद के पकड़े जाने पर अलर्ट कर दिया गया है. एसपी विनय कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बुधवार को नगर व छतौनी थाना को अत्याधुनिक मेटल डिटेक्टर व बम डिटेक्टर मुहैया कराया है.
एसपी ने बाजार व अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मेटल डिटेक्टर व बम डिटेक्टर से सघन छानबीन करते रहने का निर्देश दिया है. ऐसी आशंका है कि पर्व के दौरान बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले जगहों पर आइएम कार्रवाई कर सकता है. छतौनी पुलिस ने अत्याधुनिक उपस्कर के साथ भीड़-भाड़ वाले जगहों पर छानबीन की. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि छतौनी बस स्टैंड, पायल सिनेमा के पास, छतौनी चौक सहित अन्य जगहों पर सघन छानबीन किया गया.
इधर नगर थाना के दारोगा अभिमन्यु कुमार ने बताया कि बम डिटेक्टर अलग-अलग क्षमता वाला है. आठ मीटर से 16 मीटर जमीन के अंदर बम को खोज निकालने की उसमें क्षमता है.