बैंक कैशियर से 30 हजार लूटा

मोतिहारी : तुरकौलिया में लक्ष्मीपुर गदरिया गांव के पास स्टेट बैंक के कैशियर अनिल कुमार से अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 30 हजार रुपये लूट लिया. घटना मंगलवार शाम करीब साढे छह बजे के आसपास की है.... घटना को बाइक सवार तीन अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया. अपराधी बैंक अधिकारी के बाइक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 2:45 AM

मोतिहारी : तुरकौलिया में लक्ष्मीपुर गदरिया गांव के पास स्टेट बैंक के कैशियर अनिल कुमार से अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 30 हजार रुपये लूट लिया. घटना मंगलवार शाम करीब साढे छह बजे के आसपास की है.

घटना को बाइक सवार तीन अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया. अपराधी बैंक अधिकारी के बाइक की चाबी भी छीन ले गये. श्री कुमार तुरकौलिया स्टेट बैंक की शाखा में कैसियर के पद पर कार्यरत है.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बताया कि इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्री कुमार बैंक से वापस मोतिहारी आ रहे थे. इस दौरान पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लक्ष्मीपुर गदरिया गांव के पास उन्हें घेर लिया. पिस्टल का भय दिखा पैसे से भरा बैग लूट लिया. बैग में 30 हजार नकद सहित बैंक की चाबी व अन्य कागजात भी थे. अपराधी बैंक अधिकारी के बाइक की चाबी छीन कर तुरकौलिया की तरफ फरार हो गये.