बिना आरोप भारतीय नागरिक को पीटा
रक्सौल : नेपाली कस्टम चौक पर पिछले छह माह से चाय बेच कर अपना गुजर बसर करनेवाले एक भारतीय नागरिक को नेपाल पुलिस ने बिना आरोप के हिरासत में लेकर निर्मम तरीके से पिटाई की है. पूर्वी चंपारण के बेलवा मौजे थाना सेमरा निवासी सत्यदेव प्रसाद ने वीरगंज से वापस आने के बाद अपनी व्यथा […]
रक्सौल : नेपाली कस्टम चौक पर पिछले छह माह से चाय बेच कर अपना गुजर बसर करनेवाले एक भारतीय नागरिक को नेपाल पुलिस ने बिना आरोप के हिरासत में लेकर निर्मम तरीके से पिटाई की है. पूर्वी चंपारण के बेलवा मौजे थाना सेमरा निवासी सत्यदेव प्रसाद ने वीरगंज से वापस आने के बाद अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि पुलिस ने बिना किसी आरोप के उसे गिरफ्तार कर लिया.