कार्यसंस्कृति में लायें सुधार: डीएम

समस्तीपुर : सभी विभागों एवं कार्यालयों के प्रधान सहायक अपने-अपने दायित्व का जिम्मेवारी से ससमय निष्पादन करंे. कोई भी कार्य लंबित न रहे तथा वित्तीय कामकाजों में जिम्मवारी से रोकड़ पंजी संधारित एवं अद्यतन करें. इसके साथ ही अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाये. यह बातें डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 3:48 AM

समस्तीपुर : सभी विभागों एवं कार्यालयों के प्रधान सहायक अपने-अपने दायित्व का जिम्मेवारी से ससमय निष्पादन करंे. कोई भी कार्य लंबित न रहे तथा वित्तीय कामकाजों में जिम्मवारी से रोकड़ पंजी संधारित एवं अद्यतन करें. इसके साथ ही अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाये.

यह बातें डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में प्रधान सहायकों की समीक्षात्मक बैठक में कही. इस क्रम में उन्होंने जनशिकायत, लोकायुक्त तथा मानवाधिकार के प्रखंडों एवं अंचलो में लंबित परिवाद पत्रांे के एक सप्ताह के अंदर निष्पादन का निर्देश दिया. इसके लिए कार्यालय पंजी संधारित करने तथा जांच प्रतिवेदन ससमय जिला को उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया.
प्रखंडों एवं अंचलों में भी जनता दरबार आयोजित करने तथा स्थानीय समस्याओं के निदान का निर्देश दिया गया. लोक सेवा अधिकार के तहत प्राप्त आवेदन के ससमय निपटारे पर बल दिया गया. इसके लिए जनता के प्रति जवाबदेह एवं संवेदनशील बनने को कहा गया.
सूचना के अधिकार, सीडब्लूजेसी तथा एमजेसी मामले का ससमय निष्पादन करने तथा प्रखंडों एवं अंचलों से जिला को ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सेवानिवृत कर्मियों के सेवांत लाभ का अविलम्ब भुगतान करने का निर्देश डीएम ने दिया. मौके पर अपर समाहर्त्ता संजय कुमार उपाध्याय, स्थापना उपसमाहर्त्ता शम्स आलम अंसारी सहित जिला, प्रखंड, अंचल कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version