14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूब खनके चांदी के सिक्के

मोतिहारीः धनतेरस को लेकर लोगों ने शहर के विभिन्न बरतन, ज्वेलर्स, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकनों में जमकर खरीदारी की. धनतेरस के उत्साह के पीछे महंगाई का बोझ हल्का रहा और लोगों ने सपरिवार दुकानों पर जाकर नये-नये सामान की खरीदारी की. बाजारों में रही चहल पहल धनतेरस पर शहर के मीनाबाजार, मेनरोड, हेंद्री बाजार, सोनारपटी, […]

मोतिहारीः धनतेरस को लेकर लोगों ने शहर के विभिन्न बरतन, ज्वेलर्स, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकनों में जमकर खरीदारी की. धनतेरस के उत्साह के पीछे महंगाई का बोझ हल्का रहा और लोगों ने सपरिवार दुकानों पर जाकर नये-नये सामान की खरीदारी की.

बाजारों में रही चहल पहल

धनतेरस पर शहर के मीनाबाजार, मेनरोड, हेंद्री बाजार, सोनारपटी, बलुआ आदि स्थानों पर लोगों की काफी चहल पहल रही. सुबह से ही लोग बाजार के तरफ अपना रूख कर दिया था. यह सिलसिला देर शाम तक रहा. हालांकि लोगों की भीड़ के कारण शहर में जाम की समस्या बनी रही.

चांदी के सिक्कों की धूम

इस अवसर पर लोगों ने ज्वेलरी के दुकानों से चांदी के सिक्कों की खरीदारी की. वहीं, डायमंड के गहनों के अलावा लक्ष्मी गणोश की सोने की मूर्ति को भी लोगों ने पसंद किया. डायमंड ज्वेलरी के प्रोपराइटर विकास कुमार ने बताया कि इस वर्ष स्वर्णाभूषण से ज्यादा डायमंड की मांग ज्यादा रही.

वाहनों की हुई बिक्री

धनतेरस के अवसर पर वाहनों की विभिन्न एजेंसियों को पहले से ही सजाया संवारा गया था. जहां सुबह से ही लोग आने लगे व अपनी पसंदीदा वाहनों की खरीदारी की. छोटे व बड़े दोनों तरह के वाहनों की जमकर बिक्री हुई.

मोबाइल दुकानों पर भीड़

मोबाइल के दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई. मोबाइल के सभी दुकानों पर एक हजार से लेकर ऊंचे दामों के मोबाइल लोगों ने खरीदी. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हुइ. टीवी, फ्रिज, डीवीडी, लैपटॉप व कंप्यूटर की खरीदारी करते भी लोग देखे गये.

धनवंतरी के जयंती के रूप में मनाते हैं धनतेरस

भागवत महापुराण के अनुसार आज ही के दिन भगवान विष्णु के अंशवाद और आयरुवेद के प्र्वतक धनवंतरी का प्रादुर्भाव हुआ था. इसलिए धन त्रयोदशी के दिन आरोग्य के देवता के रूप में उनकी जयंती मनाते हैं. उनके स्मरण मात्र से समस्त रोगों का निवारण होता है. इसदिन नयी चीज खास कर बरतन वस्त्र व सोने चांदी के आभूषण आदि खरीदने का विधान है. इस बाबत आर्ष विद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान के प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय बताते हैं कि इस दिन धन का अपव्यय नहीं किया जाता है तथा उधार भी नहीं दिया जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन बरतन, आभूषण खरीदकर घर लाने से तथा धन के अपव्यय को रोकने से अगले वर्ष धन का संचय होता है.

सिकरहना प्रतिनिधि के अनुसार, महंगाई के बावजूद अनुमंडल के विभिन्न बाजारों मे धनतेरस के अवसर पर जमकर खरीदारी हुई. हालांकि बरतनों की दुकान पर भीड़ ज्यादा थी. ज्वेलर्स की दुकान पर भी खरीदारी की भीड़ थी. दुकानदारों ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए अपने अपने दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया था. इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर उपहारों की घोषणा के कारण खरीदारी जमे हुई थी. कुंडवा चैनपुर बाजार के बरतन विक्रेता सोनालाल सोनार ने बताया कि महंगाई के बावजूद लोग खरीदारी कर रहे है. जितनी बिक्री पिछले साल हुई उससे 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार दीनानाथ आर्य ने बताया कि बल्ब व तार के साथ साथ टीवी, मोबाइल व इंटरनेट से जुड़ी सामग्रियों की बिक्री जमकर हुई है. समान महंगा हो गया है फिर भी धनतेरस के दिन खरीदारी का विशेष महत्व होने के कारण बिक्री हो रही है. मेसौढ़ा गांववासी महादेव पंडित ने बताया समान महंगा तो है, लेकिन धनतेरस के कारण महंगाई का मतलब नहीं रह जाता है. उसने पीतल की एक थाली खरीदी है. धनतेरस के कारण बजारों में दिनभर चहल पहल भीड़ के साथ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें