मोतिहारी : शुक्रवार को ऑनर किलिंग के दो मामले सामने आये. इनमें से एक घटना मोतिहारी के अरेराज, तो दूसरी समस्तीपुर के विभूतिपुर में हुई. अरेराज में पिता ने प्रेमी युगल को गला दबा कर मार डाला, तो विभूतिपुर में युवक-युवती की हत्या कर शवों को पेड़ से लटका दिया.
अरेराज (पू चंपारण) : संदिग्ध अवस्था में पकड़े गये युवक व युवती को गला दबा कर युवती के पिता ने मार डाला. घटना शुक्रवार तड़के मलाही थाने के बड़हरवा गांव की है़ पुलिस हत्यारे पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
लड़की के पिता राजन प्रसाद ने पुलिस को बताया कि तड़के तीन बजे शौच करने के लिए जगा, तो रूम में भुनभुनाहट की आवाज सुनायी दी. मैंने गेट खोलवाया, तो कमरे में बगल के गांव ममरखा के शत्रुध्न राम ) को देखा़ बेटी के रूम में युवक को देख कर गुस्से को काबू नहीं कर पाया़ रस्सी से युवक का हाथ-पैर बांध कर गला दबा हत्या कर दी. इसके बाद अपने बेटी की भी गले में रस्सी बांध हत्या कर दी़
सूचना मिलते ही मलाही के थानाध्यक्ष राजेश कुमार व सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर राजन प्रसाद के घर से दोनों के शवों को बरामद किया. आरोपित राजेश प्रसाद को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लायी. वहीं, सूचना मिलते ही डीएसपी नुरूल हक, इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्र, गोविंदगंज के थानाअध्यक्ष अरविंद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी़