मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटपरिया गांव में सोमवार की रात आग ने भीषण तबाही मचायी है. अगलगी की घटना में 19 लोगों का घर जल गया है, जिसमें करीब 15 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग से दो मवेशी की जलने से मौत हो गयी है. वहीं आधा दर्जन मवेशी झुलस कर घायल हो गये हैं.
आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है. सूचना पर अग्निशामक टीम गांव में पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को अचानक करीब 9.45 बजे रात में पटपरिया हाल टोला के एक घर में आग लगा और देखते ही देखते आग ने बिकड़ाल रूप ले लिया. घटना में नकद, आभूषण, पकड़ा, अनाज सहित करीब 15 लाख की संपत्ति राख हो गयी.
पीड़ितों में विजय सिंह, मृत्युंजय साह, ललन साह, राजकिशोर साह, राजेश साह, दशरथ साह, शर्मा सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, विनोद सिंह, अखिलेश सिंह, भुखल साह, राधो साह, शिव साह, उपेंद्र साह, राज कुमार साह, हरेंद्र साह, गणोश साह सहित अन्य शामिल है. बीडीओ मनोज कुमार व थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि 12 लोगों का आवासीय मकान व कुछ लोगों का गवास जला है. पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया जायेगा.