18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़

-हार्डकोर हरि दास के खुलासे पर मिली सफलता चिरैया, मोतिहारीः पकड़ीदयाल से गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली हरि दास की निशानदेही पर चिरैया के फेनहारा गांव में संचालित मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन हुआ है. उसके संचालक गुरुमुख ठाकुर व अकौना गांव के जगरनाथ ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. वहां से तीन देसी पिस्टल, आधा दर्जन […]

-हार्डकोर हरि दास के खुलासे पर मिली सफलता

चिरैया, मोतिहारीः पकड़ीदयाल से गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली हरि दास की निशानदेही पर चिरैया के फेनहारा गांव में संचालित मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन हुआ है. उसके संचालक गुरुमुख ठाकुर व अकौना गांव के जगरनाथ ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. वहां से तीन देसी पिस्टल, आधा दर्जन अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने वाले उपकरण जब्त किये गये हैं.

जगरन्नाथ रिश्ते में गुरुमुख ठाकुर का मामा है. दोनों साथ मिलकर हथियार बनाते थे. नक्सली संगठन के साथ-साथ अपराधियों को सप्लाई करते थे. सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जगरन्नाथ हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुका है. वह पहले अपने गांव अकौना में हथियार बनाया करता था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद गुरुमुख के साथ मिलकर फेनहारा गांव में हथियार बनाने व बेचने का धंधा करने लगा था.

दोनों मामा-भांजा ने पूछताछ में हथियार खरीदने वाले दर्जनों नक्सली व अपराधियों के नाम का खुलासा किया है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस के लिए नक्सली हरि दास की गिरफ्तारी व उसकी निशानदेही पर 24 घंटा के अंदर मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. छापेमारी टीम का नेतृत्व एएसपी अभियान संजय कुमार सिंह कर रहे थे. टीम में सिकरहना डीएसी उमेश्वर चौधरी, पकड़ीदयाल डीएसपी असफाक अंसारी, चिरैया थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, पताही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा, पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो सहित एसएसबी व सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें