आतंकियों के निशाने पर बापूधाम, सुगौली व बेतिया स्टेशन

मोतिहारीः मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के बापूधाम, मोतिहारी, सुगौली व बेतिया रेलवे स्टेशन आतंकियों के निशाने पर हैं. पटना सीरियल बम ब्लास्ट के बाद यहां भी आतंकी हमले की संभावना है. खुफिया विभाग को एक सप्ताह पहले तीन संदिग्ध युवकों के बेतिया रेलवे स्टेशन की तस्वीर को कैमरा में कैद किये जाने का इनपुट मिला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 5:25 AM

मोतिहारीः मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के बापूधाम, मोतिहारी, सुगौली व बेतिया रेलवे स्टेशन आतंकियों के निशाने पर हैं. पटना सीरियल बम ब्लास्ट के बाद यहां भी आतंकी हमले की संभावना है. खुफिया विभाग को एक सप्ताह पहले तीन संदिग्ध युवकों के बेतिया रेलवे स्टेशन की तस्वीर को कैमरा में कैद किये जाने का इनपुट मिला है.

इसी तरह बापूधाम मोतिहारी व सुगौली रेलवे स्टेशन पर भी संदिग्धों के देखे जाने की सूचना के बाद खुफिया ने रेलवे की सुरक्षा विंग को आगाह कर अलर्ट रहने को कहा है. इधर खुफिया विभाग की रिपोर्ट व रक्सौल रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा गुमनाम पत्र मिलने के बाद रेल पुलिस के आला अधिकारियों ने हाई अलर्ट करते हुए सुरक्षाकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. चारों रेलवे स्टेशनों के जीआरपी व आरपीएफ को संदिग्धों पर नजर रखने व स्टेशन परिसर में सघन तलाशी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है.

इस संबंध में पूछे जाने पर रेल एसपी विनय कुमार ने कहा, कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा बेतिया रेलवे स्टेशन की फोटो ग्राफी किये जाने की सूचना खुफिया विभाग को मिली थी. उनकी रिपोर्ट में तीनों रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले की संभावना जाहिर किया गया है. उसके आधार पर सतर्कता बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version