रघुनाथपुर में घर का ताला तोड़ चार लाख की चोरी

मोतिहारी़ : तुरकौलिया के रघुनाथपुर में चोरों ने ललन पांडेय के घर का ताला तोड़ नकद, आभूषण सहित लाखों की संपत्ति गायब कर दी. घटना मंगलवार रात की है. उसी दिन सुबह में श्री पांडेय दीपावली के अवसर पर परिवार के साथ अपने गांव तुरकौलिया गये. पडोसियों ने बुधवार की सुबह उनके घर का ताला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:06 AM

मोतिहारी़ : तुरकौलिया के रघुनाथपुर में चोरों ने ललन पांडेय के घर का ताला तोड़ नकद, आभूषण सहित लाखों की संपत्ति गायब कर दी. घटना मंगलवार रात की है. उसी दिन सुबह में श्री पांडेय दीपावली के अवसर पर परिवार के साथ अपने गांव तुरकौलिया गये. पडोसियों ने बुधवार की सुबह उनके घर का ताला टूटा हुआ देख मोबाइल पर सूचना दी.

श्री पांडेय रघुनाथपुर स्थित डेरा पहुंचे तो घर के अंदर सारा समान बिखरा था. उन्होंने घटना को लेकर थाना में आवेदन देकर तीन लाख का आभूषण, 25 हजार नकद, एलसीडी टीवी, गैस सिलेंडर, एटीएम कार्ड सहित अन्य समान गायब होने की बात कही है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चोर गिरोह के बदमाशों को बहुत जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.