घर में घुसकर की पीटा, घायल
मोतिहारी : पताही थाना क्षेत्र के जिहुली जमुनिया टोला निवासी कृष्णनंदन सिंह के पुत्र रितेश कुमार के घर में गुरुवार को उसके पटिदारों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की और सोने की चेन छीन लिये. इस घटना में गंभीर रूप से घायल रितेश का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल के […]
मोतिहारी : पताही थाना क्षेत्र के जिहुली जमुनिया टोला निवासी कृष्णनंदन सिंह के पुत्र रितेश कुमार के घर में गुरुवार को उसके पटिदारों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की और सोने की चेन छीन लिये.
इस घटना में गंभीर रूप से घायल रितेश का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल के कैंप प्रभारी को दिये बयान में रितेश ने बताया कि उसके पट्टीदार गजेन्द्र सिंह पिता-स्व:राजा सिंह,रणधीर कुमार पिता-लखेन्द्र सिंह,एवं वसुंधरा देवी पति-गजेन्द्र सिंह आदि अचानक उसके घर पर पहुंच गये
और उसके साथ अपशब्दों का प्रयोग करने लगे,उसके बाद उनलोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग उसके गला से सोने की चेन छीन लिये और सादे स्टांप पर हस्ताक्षर करा लिये. कैंप प्रभारी ने बयान लेने के बाद संबंधित थाना को भेज दिया है.पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है.