मोतिहारी : शहर स्थित छठ घाट की तैयारी शुरू हो गयी है़ चिह्नित घाट की साफ – सफाई में नप प्रशासन जुट गया है़ लेकिन घाट की सफाई कार्य की गति काफी धीमी है़ ऐसे में कई घाट कूड़ा-कचरा से पटा हुआ है़ इन घाटों की जलाशय की स्थिति भी ठीक नहीं है़ जलाशय में जलीय पौधे एवं कूड़ा पसरा पड़ा है़
जबकि एक-एक दिन निकलता जा रहा है और पर्व नजदीक आ रहा है़
हालांकि घाट की सफाई में नगर परिषद कमर कस लिया है़ घाट की सफाई कार्य को लेकर कोई अतिशयोक्ति भी नहीं है़ लेकिन घाट की सफाई में कार्य प्राथमिकता ने प्रश्न खड़ा कर दिया है़ चूंकि शहर स्थित पक्की घाट की सफाई पर विशेष नजर है़ जबकि कच्ची घाट एवं शहर से दूर आस-पास वाले छठ घाट की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ ऐसे में इन घाटों के आस-पास ौले कूड़ा-कचरा एवं जलाशय की गंदगी घाट की साफ -सफाई की दशा बयां कर रही है़
बदहाल है कररिया मन घाट
छतौनी प्राइवेट बस स्टैंड से सटे कररिया मन छठ घाट की स्थिति काफी बदहाल है़ आलम यह है कि यहां अभी सफाई भी शुरू नहीं हुई है़ घाट की सीढियां कचरा से पटा हुआ है़ तो जलाशय में जलीय पौधा का डेरा है़ घाट की स्थिति नप के सभी घाट पर सफाई के दावा की पोल खोल रही है़ जबकि मन किनारे अवस्थित इस घाट पर बड़ी तादाद में छठ व्रती अर्घ्य देने पहुंचते है़