दो गुटों में मारपीट
पिपराकोठी : थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में दो गुटों के बीच उत्पन्न भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में दोनों गुट के करीब दर्जन भर लोग जख्मी हुए है़ जख्मी का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है़ इलाज के दौरान दोनों गुटों द्वारा पुलिस कैंप में दिये गये अलग-अलग बयान के […]
पिपराकोठी : थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में दो गुटों के बीच उत्पन्न भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में दोनों गुट के करीब दर्जन भर लोग जख्मी हुए है़ जख्मी का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है़
इलाज के दौरान दोनों गुटों द्वारा पुलिस कैंप में दिये गये अलग-अलग बयान के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ प्रथम पक्ष के योगेंद्र साह ने चार महिला व रामगुलाम साह, रामदेनी साह, तीलो साह, मंतोष, लक्ष्मण, मुन्नीलाल सहित दस लोगों को फरसा, लाठी, भाला, राड से वार कर जख्मी करने के साथ घर में घुस कर आभूषण, कपड़ा, सोने का चेन आदि लूटपाट कर फूस के घर उजाड़ने व आग लगाने का आरोप लगाया है़
वहीं दूसरे गुट के रामगुलाम साह ने हरवे-हथियार से लैस हो दरवाजे पर चढकर गाली-गलौज करने से मना करने पर फरसा, राड से प्रहार कर दो भतीजे अनिल, अर्जुन को गंभीर रूप से जख्मी करने तथा चेहरे पर तेजाब फेंकने के साथ सोने का चेन व सात हजार नगद निकालने का आरोप लगाया है़ पुष्टि थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने की है़