मोतिहारीः छठ पर्व के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था की समस्या न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में है. महापर्व छठ के दौरान पूरे जिले में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. सभी छठ घाटों पर दंडाधिकारियों के साथ ही पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा. वहीं, जिलाधिकारी श्रीधर सी ने संवेदनशील घाटों पर अतिरिक्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. पिछले वर्ष पटना में पुल टूटने के हादसे को लेकर जिलाधिकारी ने गोताखोरों की तैनाती व खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है.
बनेंगे कंट्रोल रूम
पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिला मुख्यालय में अपर समाहर्ता भरत कुमार दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम में एसडीओ सदर, डीएसपी सदर व जिला समादेष्टा होमगार्ड को प्रतिनियुक्त किया गया है. यहां सशस्त्र बलों के साथ चार रेसिंग पार्टी को परिचारी प्रवर व सूबेदार के नेतृत्व में तैनात किया गया है. इसके अलावे शहर के गायत्री मंदिर स्थित छठ घाट पर वरीय उपसमाहर्ता प्रमोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. बेलीसराय छठ घाट पर स्थापित नियंत्रण कक्ष का प्रभार डीपीओ प्रवीण कुमार को दिया गया है. वहीं, जिले के ढाका प्रखंड मुख्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष का प्रभार अपर समाहर्ता विभागीय जांच उदय कृष्ण को दिया है.
अफवाह फैलाने पर कार्रवाई तय
जिलाधिकारी श्री सी ने अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर विशेष निगेहबानी रखने का निर्देश दिया है. ऐसे तत्वों पर कार्रवाई तय है. डीएम श्री सी ने कहा है कि कई बार गलत अफवाह भी बड़ी घटना का कारण बन जाता है.
ड्रॉप गेट का होगा निर्माण
सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के धर्म समाज चौक व गायत्री मंदिर के समीप ड्रॉप गेट बनाया जाएगा. इसके बनाने की जिम्मेदारी कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया है. वहीं, छतौनी छठ घाट के समीप वाच टावर का निर्माण किया जाएगा.
चिकित्सकों की होगी तैनाती
जिलाधिकारी श्री सी ने सिविल सजर्न को जिला मुख्यालय व ढाका में बनाये गये सभी नियंत्रणकक्षों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं स्टाफ की तैनाती व शहर के सभी छठ घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया है.
नहीं चलेगी कोताही
इस बार सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व बलों को हर हाल में अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ही रहना होगा. इसके जांच के लिए डीआरडीए के निदेशक राजेंद्र प्रसाद सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. जो भ्रमण कर पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों के प्रतिनियुक्ति स्थल पर होने की जांच करेंगे.
नियंत्रण कक्षों के मोबाइल नंबर
जिला नियंत्रण कक्ष- 9473191302
गायत्री मंदिर नियंत्रण कक्ष-9631610432
वृक्षास्थान नियंत्रण कक्ष-9431005038
ढाका नियंत्रण कक्ष -9431442168