18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उ जे केरवा जे फरेला घवद से ..

मोतिहारीः आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर गुरुवार को बाजारों में भारी भीड़ रही. लोगों पूजा सामग्रियों की खरीदारी की. भगवान भास्कर के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन व्रती रात में प्रसाद के रूप में मीठा व साठी धान के चावल से बना खीर तथा धी लगी रोटी के साथ फल को चढ़ा […]

मोतिहारीः आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर गुरुवार को बाजारों में भारी भीड़ रही. लोगों पूजा सामग्रियों की खरीदारी की. भगवान भास्कर के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन व्रती रात में प्रसाद के रूप में मीठा व साठी धान के चावल से बना खीर तथा धी लगी रोटी के साथ फल को चढ़ा कर भोग लगाते हुए खरना किया. वहीं, शुक्रवार को छठ का पहला अध्र्य दिया जायेगा.

साफ-सफाई पर रखा ध्यान

छठ पर्व को लेकर लोगों ने साफ सफाई पर पूरा ध्यान दिया. पूजा के दौरान किसी भी तरह की चूक न हो जाये. इसको लेकर सभी सजग दिखे. खास कर बच्चों पर पूरी निगरानी रखी गई. स्वच्छ थैले व स्वयं स्वच्छता के साथ बाजार गये व आवश्यक खरीदारी की. कोई कोर कसर न रह जाये इसका पूरा ख्याल रखा गया.

महंगाई पर आस्था भारी

पूजा सामग्रियों के दामों में बुधवार के अपेक्षा गुरुवार को और वृद्धि देखी गई. इसके बावजूद लोगों ने आवश्यक खरीदारी की. पूजा सामग्री बेचने वाले आस्था से परे सामान की मनमानी कीमत वसूल रहे थे. जबकि आस्था रखने वाले लोग किसी भी कीमत पर पूजा सामग्री खरीदने में जरा सा भी हिचक नहीं किया. पूजन सामग्रियों की कीमतों पर गौर करे तो बुधवार की उपेक्षा फलों में सेब-70 से 90 रुपये प्रति किलो, नारंगी 60 से 70 रुपये प्रति किलो, नारियल 24 से 26 रुपये प्रति पीस, गागल 15 से 25 रुपये प्रति पीस, ईख 10 रुपये, कोहड़ा 70 से 80 रुपये किलो, आदी 50 से 60 रुपये प्रति किलो, मूली 24 से 30 रुपये प्रति किलो, केला कच्चा 40 से 60 रुपये दर्जन, पक्का केला 60 से 80 रुपये दर्जन, नींबू तीन से पांच रुपये पीस. इसके अलावा मटर 36 रुपये किलो, चीनी 34 रुपये किलो, मिट्ठा 40 रुपये किलो, मैदा 22 रुपये किलो, सूजी 22 से 24 रुपये किलो, साठी का चावल 60 रुपये किलो, सरसो तेल 90 से 100 रुपये लीटर, बतासा 80 रुपये किलो, खाजा मिठाई 120 रुपये किलो, हाथी पर का दोहरी कोसिया 200 से 250 रुपये, एकहरी कोसिया 125 से 150 रुपये में बिका.

जाम से लोग रहे परेशान

पर्व के आवश्यक सामान की खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है. फल व अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए गुरुवार को शहर में अच्छी खासी भीड़ देखी गई. शहर के मीना बाजार, मेन रोड व बलुआ बाजार में सड़कों पर ही दुकानों को सजाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे लोग परेशान रहे. हालांकि जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखी.

सवारी वाहनों पर खचाखच भीड़

पर्व को लेकर वाहनों पर भारी भीड़ देखी गई. दिल्ली, पंजाब सहित अन्य प्रदेशों में रहने वाले लोग पर्व में घर वापस आये. एक साथ सभी लोगों के आने के कारण रेल सहित बसों में अच्छी खासी भीड़ रही. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों से आवश्यक सामान की खरीदारी करने के उद्देश्य से लोगों के शहर आने के कारण छोटे वाहनों पर भी भारी भीड़ देखी गई.

छठ गीतों से भक्तिमय हुआ वातावरण

सभी जगह छठ के गीतों की धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. उ जे केरवा जे फरेला घवद से. . ., कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय. . . , जैसे पारंपरीक छठ के गीतों से पूरा माहौल छठमय हो चला है. शहर सहित जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर छठ गीत सुनने को मिल रहे हैं.

आकर्षक बने छठ घाट

शुक्रवार को पहला अर्घ को लेकर घाटों की सफाई व सजाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. युवा वर्ग तथा कई समाज सेवियों द्वारा पंडाल, तोरण द्वार व विद्युत सजावट किये जा रहे है. कई जगह के घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा.

पीपराकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरे दिन गुरुवार को व्रतियों ने खरना पूजा की. विधान के अनुसार व्रतियों ने पास के नदी तालाबों में स्नान किया तथा जल भर कर मिट्टी के चूल्हे पर रोटी बनाकर संध्या को आदि, केला, मूली, फल व मिठाई के साथ छठी मइया को भोग लगाया. उसके बाद स्वयं प्रसाद ग्रहण कर आस पड़ोस एवं परिवार के लोगों को प्रसाद खिलाया. शुक्रवार से निजर्ला रहकर संध्या घाट पर सूर्य को पहला अर्घ्य देंगी.

घाटों की नहीं हुई सफाई

कल्याणपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में स्थित छठ घाटों की साफ सफाई नहीं होने से व्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्रखंड क्षेत्र के राजपुर गणोशपुर हनुमान मंदिर घाट, आजाद नगर घाट, राजपुर बाजार घाट, कायस्थ टोली मठ घाट सहित कई घाटों पर गंदगी कायम है. वहीं, सीओ ने बताया कि इसकी जिम्मेदारी पीओ की है. पीओ ने बताया कि मुखिया द्वारा प्रस्ताव नहीं देने के कारण घाटों की सफाई नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें