जेल का छठ घाट सज कर तैयार
मोतिहारीः केंद्रीय कारा में खरना के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ देने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जेल प्रशासन ने छठ व्रत कर रहे जेल के 65 बंदियों के बीच नये वस्त्र के साथ पूजा की सारी सामग्री वितरित कर दी है. भगवान भास्कर को अध्र्य देने के लिए जेल के […]
मोतिहारीः केंद्रीय कारा में खरना के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ देने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जेल प्रशासन ने छठ व्रत कर रहे जेल के 65 बंदियों के बीच नये वस्त्र के साथ पूजा की सारी सामग्री वितरित कर दी है. भगवान भास्कर को अध्र्य देने के लिए जेल के अंदर बना तालाब सज-धज कर तैयार है.
शुक्रवार को छठ व्रती भगवान भास्कर को पहला अर्घ देंगे. घाट को बंदियों ने केला के थम, रंग-बिरंगी लाइट व पतरंगों से सजाया है. वहीं, घाट के आस-पास चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया है. इधर छठी मइया के मनमोहक गीत ‘उजे केरवा जे फरेला घवद से ओह पर सुगवा मरराय, कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय’ जैसे गीतों से कारा का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने बताया कि 65 बंदियों में 31 महिला व 34 पुरुष इस बार महापर्व छठ कर रहे हैं.
छठ करने वालों में यशोदा देवी, ममता देवी, झलासो देवी, लालमुनी देवी, हेमंती देवी, शोभा देवी, मंजु देवी, माया देवी, प्रियंका देवी, शांति देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी, बुच्ची देवी, सरस्वती देवी, कुशुमकली देवी, नगीना देवी, राधिका देवी, ललन कुशवाहा, याकूब अली, कमलेश राय, जितेंद्र सहनी, लालमोहन, छठ्ठू सहनी, मिलन कुमार साह, रंधीर कुमार पांडेय, हिरा राय, रामभरोष राय, नरेश महतो, कमलेश्वर भारती, मुकेश पासवान, बैद्यनाथ पासवान, सुरेंद्र साह, बजरंग सहनी, सुमन नट, मनीष कुमार व किशोर चौधरी सहित अन्य शामिल हैं.