महंगाई का असर नहीं खूब हो रही खरीदारी

मोतिहारी : छठ व्रत के त्योहार को ले बाजार में छठ व्रतियों द्वारा खरीदारी को ले काफी भीड़ उमड़ी. भीड़ को देख व्यवसायी काफी खुश है लेकिन समानों के अधिक उपलब्धता के कारण उनके मन चाहे दामों में इजाफा नही हो पाया है. हालांकि कुछे क ऐसी समाने है जिनका दाम काफी है. शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 4:47 AM

मोतिहारी : छठ व्रत के त्योहार को ले बाजार में छठ व्रतियों द्वारा खरीदारी को ले काफी भीड़ उमड़ी. भीड़ को देख व्यवसायी काफी खुश है लेकिन समानों के अधिक उपलब्धता के कारण उनके मन चाहे दामों में इजाफा नही हो पाया है.

हालांकि कुछे क ऐसी समाने है जिनका दाम काफी है. शहर के मीना बाजार, बलुआ बाजार, जानपुल चौक पर छठ के समानों की जबर्दस्त भीड़ चल रही है. भीड़ के वजह से पैदल चलने में परेशानी हो रही है. इसके अतिरिक्त कपड़े की दुकानों में, जूत्ते-चपल की दुकानों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है.
बाजार में उपलब्ध कुछेक समानों के दामों में महज दस प्रतिशत की वृद्धि हुुई. बाकी के दाम पूराने ही है. यानी किसी समानों के दामों में दस प्रतिशत इजाफा हुुआ तो किसी के दामों में दूगुणा इजाफा हुआ है. बहरहाल दामों में उछाल भी आये तो क्या आस्था के सामने मंहगाई फिकी पड़ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version