लोक आस्था का भी नहीं रखा ख्याल : पार्षद

मोतिहारी : शहर स्थित छठ घाट की तैयारी में नप प्रशासन के कार्य पर प्रश्न उठने लगा है़ वार्ड पार्षद मणिभूषण श्रीवास्तव ने घाट की सफ ाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है़ उन्होंने घाट की साफ -सफ ाई में कुव्यवस्था के लिए नप प्रशासन को जिम्मेवार बताया है़ कहा कि रविवार को शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 4:52 AM

मोतिहारी : शहर स्थित छठ घाट की तैयारी में नप प्रशासन के कार्य पर प्रश्न उठने लगा है़ वार्ड पार्षद मणिभूषण श्रीवास्तव ने घाट की सफ ाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है़ उन्होंने घाट की साफ -सफ ाई में कुव्यवस्था के लिए नप प्रशासन को जिम्मेवार बताया है़ कहा कि रविवार को शहर के धर्मसमाज पोखर, गायत्री मंदिर घाट, चांदमारी, वृक्षा स्थान, कदम घाट, मिस्कौट सहित दर्जन भर घाट का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया़

इस दौरान कई घाट पर कूडा-कचरा मिला़ वहीं जलाशय की स्थिति बदहाल मिली़ धर्म समाज घाट के जलाशय का गंदा पानी को लेकर उन्होंने काफ ी असंतोष जताया़ कहा कि लोक आस्था का महान पर्व का घाट की सफ ाई में नप प्रशासन ने ख्याल नहीं रखा है़

एकौना छठ घाट पर सफाई नहीं
चांदमारी मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर 26 में स्थित एकौना छठ घाट की तैयारी में रविवार को भी कर्मी लगे रहे़ वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नवीन कुमार उफ र् शिशु जी अपने देखरेख में घाट की सफ ाई में जुटे है़ साफ -सफ ाई का कार्य पूरा कर लिया गया है़ कार्य में लगे कर्मी जलाशय के जलीय पौधा की सफ ाई करते
दिखे़ हालांकि घाट की सफ ाई नप प्रशासन के भरोसे संभव नहीं थी़ कार्य कर रहे एक मजदूर ने बताया कि नप कर्मी के अलावे भी पार्षद ने निजी सहयोग से अतिरिक्त मजदूर लगा कर घाट की सफ ाई करा रहे है़

Next Article

Exit mobile version