मुशायरा सह कवि सम्मेलन की तैयारी जोरों पर
मोतिहारी : अलीगढ ओल्ड ब्वांयज एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नगर परिषद के सभागार में हुई जिसमें आगामी 5 दिसम्बर को मोतिहारी के नगर भवन के सभागार में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा सह कवि सम्मेलन के तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में कार्यक्रम के संयोजक गुलरेज शहजाद ने मुशायरा के रूप-रेखा व […]
मोतिहारी : अलीगढ ओल्ड ब्वांयज एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नगर परिषद के सभागार में हुई जिसमें आगामी 5 दिसम्बर को मोतिहारी के नगर भवन के सभागार में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा सह कवि सम्मेलन के तैयारियों की समीक्षा की गयी.
बैठक में कार्यक्रम के संयोजक गुलरेज शहजाद ने मुशायरा के रूप-रेखा व अब तक ही हुई तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि दो दर्जन से अधिक देश के मशहुर शायरों व कवियों के आने की स्वीकृति मिल गयी है.
मुशायरा में शायर मंजर भेपाली,शकील आजमी, कलीम कौसर,फरहत एहसास, नदीम नैयर,साइस्ता शना, नवाज देवबंदी,नजीम फारूख,तंग इनायतपुरी, निकहत अमरोही,फजीहत गहमरी, शंकर कैमुरी,शकिल उस्मानी, एमआर चिस्ती, पंकज कुमार व फलक सुलतानपूरी आदि शायर व शायरात शिरकत करेंगे.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपमुख्य पार्षद व आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहिबुल हक खां ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुशायरा को एतिहासिक बनाया जाएगा और एक बेहतर कार्य योजना तैयार काम किया जा रहा है.यह मुशायरा अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहम खां के नाम पर हो रहा है और इसकी सफलता के लिए समिति के सदस्यों के साथ-साथ समाजिक कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
मौके पर साहित्यकार फारूक राहिब, नजबुद्गीन हाशमी,अली अख्तर, जफरूल्लह खां, डा तबरेज, इकबाल अंसारी, सत्यप्रकाश,अरूण यादव, जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्ुक्ला, प्रो अनवारूल हक,ओजैर अंजुम, एमएन अख्तर, मुन्नीलाल यादव समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे.