साड़ी का वितरण

फेनहारा : प्रखंड क्षेत्र के मनकरवा पंचायत में के राजपुरकाल मड़पा ननहकार निवासी समाज सेवी वशिष्ठ यादव ने छठ व्रतियों के बीच सोमवार को साड़ी का वितरण किया गया. मौके रामप्रवेश यादव, मुकेश यादव, आदि उपस्थित थे. बाजारों में उमड़ी भीड़: हरसिद्धि . लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर हरसिद्धि बाजार में सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 5:16 AM

फेनहारा : प्रखंड क्षेत्र के मनकरवा पंचायत में के राजपुरकाल मड़पा ननहकार निवासी समाज सेवी वशिष्ठ यादव ने छठ व्रतियों के बीच सोमवार को साड़ी का वितरण किया गया. मौके रामप्रवेश यादव, मुकेश यादव, आदि उपस्थित थे.

बाजारों में उमड़ी भीड़: हरसिद्धि . लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर हरसिद्धि बाजार में सोमवार को काफी भीड़ देखी गयी. किराना दुकान में नारियल, अरूई, सुथनी, केला के अधिक मूल्य होने के बाद भी श्रद्धालु छठ पूजा मध अास्था होने के कारण खरीदारी कर रहे है. दउरा की कीमत 80 रुपये से 150 रुपये तक आदि 30, सुथनी 50, अरूई 30 सहित अन्य समान भी महंगे दाम में बिक रहे है.

साड़ी वितरित : बंजरिया . प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया, बड़ई टोला में 250 छठ व्रतियों के बीच प्रखंड प्रमुख सिकिला देवी ने सोमवार को साड़ी का वितरण किया़ साथ ही कई पंचायतों के छठ घाटों का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी गयी, उसका तत्काल समाधान कराया गया़ मौके पर भाजपा नेता ललन चौधरी, मुखिया बब्लू सिंह, हनुमान दूबे, किशोरी साह व दीपक सिंह मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version