ताला तोड़ आभूषण सहित हजारों की चोरी
बंजरिया : नगर थाना क्षेत्र के कोल्हुअरवा वार्ड नंबर एक के मुस्मात मीना देवी के घर में मंगलवार की शाम घर का ताला तोड़कर नगदी 50 हजार रुपये और आभूषण लेकर भाग गये़ प्राप्त सूचना के अनुसार मीना देवी छठ में अपने मायके चैलाहां गयी थी़ घर में उनका पुत्र व भाई था़ शाम को […]
बंजरिया : नगर थाना क्षेत्र के कोल्हुअरवा वार्ड नंबर एक के मुस्मात मीना देवी के घर में मंगलवार की शाम घर का ताला तोड़कर नगदी 50 हजार रुपये और आभूषण लेकर भाग गये़ प्राप्त सूचना के अनुसार मीना देवी छठ में अपने मायके चैलाहां गयी थी़ घर में उनका पुत्र व भाई था़ शाम को एक घंटा के लिए जानपुल चौक पर गया़ घर लौट कर आया तो घर का ताला टूटा पाया़ बताया
कि चोरों ने ताला तोड़ने के लिए हेक्सा ब्लेड व बटारी वहीं छोड़कर भाग गये थे़ मीना देवी ने बताया कि नगदी 50 हजार रुपये , सोने का चेन व पायल दो जोडी बैग में रखा था उसे भी चोर ले गये़ मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना की़ वहीं प्राथमिकी दर्ज के लिए पीडिता द्वारा आवेदन दिया जा रहा है़
जानकारी महिला के पिता हरिशंकर प्रसाद ने दी़