मोतिहारी : लोक आस्था का महान पर्व छठ बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ चार दिवसीय अनुष्ठान के अंतिम दिन अहले सुबह उदीयमान सूर्य की आस्था से पूजा-अर्चना लोगों ने किया़ व्रतियों ने भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ दे कर विदा किया़
Advertisement
शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चार िदवसीय महापर्व
मोतिहारी : लोक आस्था का महान पर्व छठ बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ चार दिवसीय अनुष्ठान के अंतिम दिन अहले सुबह उदीयमान सूर्य की आस्था से पूजा-अर्चना लोगों ने किया़ व्रतियों ने भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ दे कर विदा किया़ इस दौरान शहर से लेकर सुदूर गांव तक भगवान भास्कर से पूरे निष्ठा […]
इस दौरान शहर से लेकर सुदूर गांव तक भगवान भास्कर से पूरे निष्ठा से पूजा-अर्चना की गयी़ मंगलवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ दिया़
इस दरम्यान घाट पर पूजा-अर्चना को श्रद्धालु भक्तों की भीड लगी रही़ लोक आस्था के बीच लोगों ने पर्व को एक-दूसरे के साथ सेलिब्रेट किया और पर्व की बधाई देते हुए सुकशलता की कामना की़
शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पर्व : जिले में छठ पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ पर्व को लेकर कहीं से किसी तरह की घटना होने की सूचना नहीं है़ सभी जगह घाट पर शांतिपूर्ण माहौल में लोगों ने भगवान भास्कर की पूजा व अर्चना की़ आपसी सद्भाव के बीच पर्व संपन्न हुआ़ जगह-जगह पुलिस प्रशासन चौकसी बरतने में लगी रही़
सुरक्षा को ले तैनात दिखे जवान: पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस सर्त्तक रही़ शहर में दंडाधिकारी की देखरेख में जवान सडकों पर मार्च अभियान चलाया़ वहीं घाट पर दंडाधिकारी एवं बल तैनात दिखे़ संभावित घटना को लेकर गोताखोर को भी तैनात किया गया था़ देहाती क्षेत्रों में थाना-पुलिस चौकस रही़ शांति समिति के सहयोग से आपसी सद्भाव बनाये रखने का प्रयास हुआ़
घाटों को अलग ढंग से सजाया
कल्याणपुर : छठी मईया के गीतों से हर घर गूंजायमान हो रहा था़ छठ मइया की पूजा में सभी लोग लगे हुए थे़ कहीं बाजे बज रहे है तो कहीं पटाखे उड़ रहे थे़ प्रखंड के सभी घाटों को अलग-अलग तरीकों से सजाया गया था़ वहीं श्रद्धालु दंड देते नजर आाये व कुछ गाजे-बाजे के साथ घाटों पर जा रहे थे़
सुरक्षा को लेकर सभी घाटों पर पुलिस मौजूद दिखी़
संग्रामपुर : प्रखंड क्षेत्र में सौहार्द्धपूर्ण माहौल में छठ पर्व क्षेत्र के सभी घाटों पर मनाया गया़ सभी घाटों का सौदर्यीकरण श्रद्धालुओं द्वारा साफ -सफाई कर किया गया़ दूबेटोला, मधुबनी, परसौनी, भवानीपुर, डुमरिया, मंगलापुर सहित सभी घाटों पर मंगलवार के अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया़ वहीं बुधवार की सुबह सूर्योपासना के साथ अर्घ देकर छठ पर्व समाप्त हुआ़ वहीं शांतिपूर्ण माहौल में छठ संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर दिखी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement