युवा संगठन की बैठक में लिये गये कई निर्णय

मोतिहारीः युवा संगठन के जिला कार्यकारी समिति की बैठक शनिवार को एमएस कॉलेज के प्रो अजय कुमार के आवास पर हई. बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष ममता रानी ने की. बैठक में मुख्य रूप से युवा संगठन द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान, यौन अपराध की रोकथाम, भ्रष्टाचार विरोधी अभियान, अधिकार दिलाओं अभियान तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 5:15 AM

मोतिहारीः युवा संगठन के जिला कार्यकारी समिति की बैठक शनिवार को एमएस कॉलेज के प्रो अजय कुमार के आवास पर हई. बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष ममता रानी ने की. बैठक में मुख्य रूप से युवा संगठन द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान, यौन अपराध की रोकथाम, भ्रष्टाचार विरोधी अभियान, अधिकार दिलाओं अभियान तथा शिक्षा व रोजगार दिलाओ अभियान की समीक्षा की गयी.

कार्यक्रम को गति देने के लिए प्रखंड स्तर पर आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित आडी के होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मैनेजर हिमांशु कुमार ने युवा संगठन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा नि:शुक्ल चिकित्सा शिविर प्रखंड स्तर पर लगाने में सहयोग का आश्वासन दिया.

संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीमती वर्मा ने कहां कि युवा संगठन पूर्ण निष्ठावान सदस्यों द्वारा पूर्ण सेवा भाव से कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण युवा संगठन पूरे प्रदेश में एक सशक्त समाजसेवी संगठन के रूप में उभर रहा है.बैठक में प्रो अजय कुमार, विधि सलाहकार एड एस के पोद्दार, महासचिव डा अशोक कुमार गिरि, कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, परमानंदकुशवाहा, नीकु कुमार, डा श्रीभगवान प्रसाद, अनिल वर्मा, प्रभाकर कुमार, जय प्रकाश पर्वत के अलावे युवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रंजित कुमार गिरि आदी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version